Followers

बाईपास रोड को कूड़ाघाट बनाने वाले MCF अधिकारियों और इको ग्रीन कंपनी के खिलाफ FIR दर्ज करवाएंगे LN पाराशर

advocate-ln-parashar-will-lodge-fir-against-mcf-officer-eco-green

फरीदाबाद 15 नवंबर: फरीदाबाद जिला बार एसोसिएशन के पूर्व प्रधान और वरिष्ठ वकील एलएन पाराशर ने फरीदाबाद नगर निगम, कूड़ा उठाने वाली कंपनी इको ग्रीन और फरीदाबाद प्रशासन के खिलाफ कार्यवाही करने का फैसला किया है.

वकील एलएन पराशर ने कहा कि इन अधिकारियों ने बाईपास रोड को कूड़ा घाट बना दिया है, बाईपास पर जगह-जगह कूड़े के ढेर लगे हैं जहां पर सैकड़ों गायेंं कूड़ा कचरा और पॉलिथीन खा कर अपना पेट भरती दिखाई देती हैं. जब शहर में पॉलिथीन पर बैन है तो रोड पर पॉलीथिन कैसे दिखाई दे रही हैं यह साफ जाहिर करता है कि फरीदाबाद प्रशासन और सरकार कब पॉलिथीन मुक्त अभियान पूरी तरह से फ्लॉप हुआ है.

उन्होंने कहा कि बाईपास रोड पर रोजाना लाखों लोग गुजरते हैं. कूड़े कचरे से पनपे खतरनाक बैक्टीरिया सांसों के जरिए लोगों के शरीर में पहुंचते हैं और उन्हें बीमार बनाते हैं. यह सब इन अधिकारियों की वजह से हो रहा है इसलिए मैं माननीय राज्यपाल से इनके खिलाफ एफ आई आर दर्ज करने की इजाजत मांगूंग और इसके बाद इनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई करूंगा.

वकील एलएन पाराशर ने बताया कि जब हम इन अधिकारियों को कूड़ा कचरा दिखाते हैं, फोटो वीडियो बनाकर भेजते हैं तो यह पूरा कचरा हटवा लेते हैं लेकिन कुछ दिन के बाद फिर से वही नजारा दिखाई देता है जिससे साफ जाहिर होता है फरीदाबाद प्रशासन और नगर निगम शहर को साफ सुथरा बनाने के प्रति गंभीर नहीं है. इनकी वजह से लोगों को बीमारियां हो रही है और फरीदाबाद प्रदूषण के मामले में देश का दूसरा शहर बन गया है.

उन्होंने यह भी बताया कि हम इन अधिकारियों की शिकायत माननीय मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री के पास भी भेजेंगे और उन्हें दिखाएंगे कि किस तरह से यह अधिकारी सरकार के स्वच्छता अभियान की धज्जियां उड़ा रहे हैं.

उन्होंने इको ग्रीन कंपनी पर सवाल उठाते हुए कहा कि इनके कर्मचारी पूरे शहर में घूमकर बिना जीएसटी नंबर वाली पर्ची से जनता से वसूली कर रहे हैं, यह जनता के साथ धोखाधड़ी है, मैं हरियाणा सरकार से इस कंपनी के खिलाफ कार्यवाही की मांग करूंगा.
सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: