Followers

फरीदाबाद पुलिस को स्टार वायर कंपनी ने गिफ्ट दिए 20 बुलेटप्रूफ जैकेट, अब नहीं भाग पाएंगे बदमाश

star-wire-company-gifted-faridabad-police-20-bulletproof-jacket-head-guard

फरीदाबाद, 6 नवम्बर: स्टार वायर कंपनी फरीदाबाद पुलिस को धीरे धीरे बुलेटप्रूफ जैकेट से लैश करती जा रही है, कल इस कंपनी ने फरीदाबाद पुलिस को 20 बुलेटप्रूफ जैकेट और हेडगार्ड गिफ्ट किये. अब तक यह कंपनी फरीदाबाद पुलिस को 60 बुलेटप्रूफ जैकेट गिफ्ट कर चुकी है, अगर ऐसे ही हर साल गिफ्ट मिलता रहा तो धीरे धीरे सभी अफसरों एवं गनमैनों के लिए बुलेटप्रूफ जैकेट का इंतजाम हो जाएगा.

अभी तक सभी पुलिस अफसरों एवं गनमैनों के पास बुलेटप्रूफ जैकेट नहीं हैं जिसकी वजह से बदमाश पुलिस के चंगुल से भाग जाते हैं, कुछ दिनों पहले बीके हॉस्पिटल से एक बदमाश विकास दलाल को भगा ले जाया गया था हालाँकि बाद में उसे भगाने वाले 7 आरोपी गिरफ्तार किये गए लेकिन विकास दलाल आज भी पुलिस की चंगुल से बाहर है. अगर पुलिस कर्मियों के पास बुलेटप्रूफ जैकेट होता तो विकास दलाल इतनी आसानी से नहीं भाग पाता.

खैर स्टार वायर कंपनी फरीदाबाद पुलिस को बुलेटप्रूफ जैकेट से लैश कर रही है जो अच्छी बात है, कल स्टार वायर कंपनी के निदेशक डॉक्टर एस के गोयल ने पुलिस आयुक्त को 20 बुलेट प्रूफ जैकेट और हेड गार्ड भेट किए। 

इस मौके पर पुलिस आयुक्त को बुलेट प्रूफ जैकेट भेंट करते वक्त स्टार वायर कंपनी के महाप्रबंधक रविंद्र भारद्वाज, सुप्रसिद्ध प्रख्यात कवि दिनेश रघुवंशी, सुप्रसिद्ध शिक्षाविद सीबी रावल, एसटीएफ इंस्पेक्टर सुरेंद्र सिंह, डीएलएफ क्राइम ब्रांच इंस्पेक्टर नवीन पाराशर, रीडर निहाल सिंह मौजूद रहे।

पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि इस मौके पर पुलिस आयुक्त ने स्टार वायर के निदेशक डॉक्टर एस के गोयल का धन्यवाद करते हुए कहा कि आप निस्वार्थ भाव से पुलिस का सहयोग करके अप्रत्यक्ष रूप से समाज का भला और सीधे तौर पर पुलिस और प्रशासन का सहयोग कर कानून के हाथ मजबूत कर रहे हो। यह स्टार वर कंपनी का एक सराहनीय कार्य है।
सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Faridabad News

Faridabad Police

Post A Comment:

0 comments: