Followers

कैलाश विजयवर्गीय के इस बयान से देवेन्द्र चौधरी को तिगांव की टिकट मिलना आसान, पढ़ें

devender-chaudhary-may-get-assembly-ticket-from-tigaon-faridabad

फरीदाबाद, 7 नवम्बर: भाजपा के महासचिव और वरिष्ठ नेता कैलाश विजयवर्गीय ने एक ऐसा बयान दिया जिसके बाद देवेन्द्र चौधरी को तिगांव विधानसभा की टिकट मिलना आसान हो जाएगा. देवेन्द्र चौधरी के रास्ते में सिर्फ एक दिक्कत ये है कि वह सांसद एवं मोदी सरकार में राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर के बेटे हैं, उनको टिकट मिलने से भाजपा पर वंशवाद की राजनीति का आरोप लग सकता है लेकिन कैलाश विजयवर्गीय ने उनकी मुश्किल दूर कर दी है.

भाजपा महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने इंदौर में कहा कि भाजपा नेताओं की योग्य संतानें भी टिकट की हकदार हैं. अगर किसी भाजपा नेता की संतान चुनाव लड़ने, जीतने और पार्टी की सेवा करने की योग्यता रखता है तो वह टिकट मांग सकता है, इसमें कुछ भी गलत नहीं है.

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कैलाश विजयवर्गीय के बेटे आकाश विजयवर्गीय इंदौर से टिकट की दावेदारी जता रहे हैं. मध्य प्रदेश में 28 नवम्बर को चुनाव होने वाले हैं.

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कैलाश विजयवर्गीय का गृहनगर इंदौर है, वह स्वयं महू सीट से विधायक हैं, अपने बेटे की उम्मीदवार पर प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने कहा कि किसी राजनेता के घर जन्म लेना कोई गुनाह नहीं है, राजनेताओं की संतानें भी राजनीति में आ सकती हैं, अगर किसी राजनेता के परिवार का सदस्य अपनी राजनीतिक योग्यता के आधार पर टिकट मांगता है तो इसमें कुछ भी गलत नहीं है.

अगर मध्य प्रदेश चुनाव में इंदौर सीट से कैलाश विजयवर्गीय के बेटे आकाश को टिकट मिला तो हरियाणा विधानसभा चुनाव में तिगांव सीट से देवेन्द्र चौधरी को टिकट मिलना तय है क्योंकि इस समय भाजपा में देवेन्द्र चौधरी से अधिक ऊर्जावान कोई नेता नहीं है, इसके अलावा वह एक पढ़े लिखे युवा नेता हैं जो सोशल मीडिया का इस्तेमाल करना भी जानते हैं, उनके अन्दर भी अपने पिता कृष्णपाल गुर्जर जैसे लीडरशिप है, युवाओं के बीच उनकी लोकप्रियता सबसे अधिक है.

इससे पहले राजनीत सिंह के बेटे पंकज सिंह को भी नॉएडा से टिकट मिली थी और उनकी भारी वोटों से जीत हुई थी, पंकज के अन्दर भी अपने पिता राजनाथ सिंह जैसे लीडरशिप है. कुल मिलकर कहें तो माहौल देवेन्द्र चौधरी के पक्ष में बन रहा है. इसके अलावा देवेन्द्र चौधरी के पक्ष में एक बात ये भी है कि तिगांव से भाजपा का कोई और मजबूत उम्मीदवार नहीं है, मोदी लहर में हारे हुए उम्मीदवारों को भाजपा में टिकट मिलने की गुंजाइश कम है इसलिए देवेंदर चौधरी को टिकट मिलने के पूरे चांस हैं.
सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Faridabad News

Politics

Post A Comment:

0 comments: