फरीदाबाद: आपको याद होगा पिछले महीनें पर्वतिया कॉलोनी से कुछ लुटेरे ATM उखाड़कर अपने साथ ले गए थे लेकिन बाद में कई लोग पकडे गए.
कल रात में फिर से पर्वतिया कॉलोनी में ATM लूटने का प्रयास किया गया था. गैस कटर से ATM को काटकर माल लूटने का प्रयास किया जा रहा था लेकिन पुलिस गस्त के दौरान आती दिखी तो लुटेरे गैस कटर छोड़कर भाग निकले.
यह वारदात पर्वतिया कॉलोनी सागर रोड की है. पुलिस ने एक बड़ी वारदात होने से बचा लिया. इस मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है, जांच जारी है.
Post A Comment:
0 comments: