Followers

ESI हॉस्पिटल दौरे पर पहुंचे LN पाराशर, रोड में घटिया सामान देखकर बोले, लूट लिए गए करोड़ों रुपये

advocate-ln-parashar-reach-esi-hospital-faridabad-scam-exposed

फरीदाबाद: NIT-3 में अरबों रुपये खर्च करके ESI हॉस्पिटल एंड मेडिकल कॉलेज बनवाया गया है, यह अस्पताल पूर्व कांग्रेस सरकार में बनवाया गया था लेकिन अब चर्चा हो रही है कि अस्पताल बनाने में करोड़ों रुपये का घोटाला हुआ है, घटिया सामग्री से बिल्डिंग बनायी गयी है.

लूट की खबर पाकर सामाजिक कार्यकर्ता, बार एसोसिएशन के पूर्व प्रधान और वरिष्ठ वकील एल एन पाराशर भी ESI हॉस्पिटल के दौरे पर पहुंचे और रोड निर्माण में घटिया सामाग्री देखकर बोले कि जिस तरह से रोड के नीचे घटिया मटेरियल दिख रहा है उसी तरह से बिल्डिंग में भी घटिया सामाग्री लगाई गयी होगी और करोड़ों रुपये लुटे गए होंगे, मैं मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री को चिट्ठी लिखकर इसकी जांच करने और दोषियों को सजा देने की मांग करूँगा.

हाल ही में रोड की खुदाई की गयी तो अन्दर से घटिया सामग्री मिली, सीमेंट की मात्रा काफी कम दिखी जिसकी वजह से मसाला हाथ में लेते ही टूट रहा है, देखिये ये वीडियो -



अब सवाल यह उठ रहा है कि कहीं बिल्डिंग बनाने में घोटाला तो नहीं किया गया है, कहीं घटिया सामाग्री लगाकर करोड़ों रुपये की लूट तो नहीं हुई है, हाल ही में हमने पूर्व कांग्रेस सरकार के दौरान बनायी गयी कई इमारतों का सर्वे किया था जिसमें घटिया सामाग्री दिखी थी, कहीं यहाँ भी कोई काण्ड तो नहीं किया गया है, देखिये ये वीडियो.

सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Faridabad News

Politics

Post A Comment:

0 comments: