Followers

सावधान रहें, कौन बनेगा करोड़पति के नाम से करोड़ों की लॉटरी निकलने का लालच देकर हो रही ठगी

fake-call-by-kaun-banega-crorepati-faridabad-news

फरीदाबाद 29 नवंबर: फर्जी कॉल के जरिए लोगों को लूटने वाला एक गिरोह काफी सक्रिय हो गया है. इसकी चपेट में फरीदाबाद के लोग भी आ रहे हैं. हमारे पास दर्जनों लोगों ने शिकायत भेजी है कि कौन बनेगा करोड़पति के नाम से करोड़पति बनाने का लालच देकर लोगों को ठगने का प्रयास किया जा रहा है.

ठगी करने वाला गिरोह भोले भाले लोगों को फोन करके बोलता है - कौन बनेगा करोड़पति में आपके नाम की लॉटरी निकली है जिसमें आप ने 3500000 रुपए जीत लिए हैं, आप अपना जीता हुआ पैसा लेने के लिए हमसे संपर्क करें और अपने अकाउंट की डिटेल हमें भेजिए.

जब भोले भाले लोग इस गिरोह के झांसे में आ जाते हैं तो उनसे कुछ पैसे ट्रांसफर करने के लिए बोला जाता है और उसके बाद बार-बार पैसे ट्रांसफर करवा कर उनके अकाउंट खाली करवा लिया जाता है.

फरीदाबाद के लोगों को हम बताना चाहते हैं कि यह कॉल पूरी तरह से फर्जी है. कौन बनेगा करोड़पति शो इस तरह की कोई लॉटरी जारी नहीं करता है इसलिए ऐसे लोगों से बचकर रहें. यह लोग विदेश में बैठकर व्हाट्सएप कॉल के जरिए लोगों से बात करते हैं ताकि उनकी ना तो कॉल रिकॉर्ड की जा सके और ना ही उनके मोबाइल को ट्रेस किया जा सके. एक बार ठगे जाने के बाद उनके खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं हो पाएगी इसलिए लोग अपनी हिफाजत खुद करें और ऐसे लोगों के झांसे में ना आएं.
सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Crime

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: