Followers

ओल्ड फरीदाबाद के रैन बसेरा पर लगा है ताला, बाहर सो रहे हैं गरीब

faridabad-old-rain-basera-locked-poor-sleeping-out-side-news-hindi

फरीदाबाद, 4 नवम्बर: गरीबों को खुले आसमान के नीचे रात ना गुजारनी पड़े इसके लिए शहर में जगह जगह रैन बसेरा बने हैं. ओल्ड में भी एक रैन बसेरा बना है लेकिन गेट पर ताला लगा होने के कारण गरीबों को इसका फायदा नहीं मिल रहा है.

आज रैन बसेरा के बाहर कुछ गरीब खुले आसमान  के नीचे विश्राम करते देखे गए. गेट पर ताला लगा होने की वजह से इसका फायदा नहीं मिल रहा है .

हरियाणा सरकार, विधायक और स्थानीय प्रशासन को तुरंत सभी रैन बसेरों का जायजा लेना चाहिए और सभी व्यवस्थाओं का इंतजाम करना चाहिए क्योंकि सर्दियों में गरीबों को रैन बसेरों की आवश्यकता पड़ेगी.
सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Faridabad News

Old Faridabad

Post A Comment:

0 comments: