Followers

युवा नेता को मिला मेहनत का अच्छा फल, राज कुमार आर्य उर्फ़ बिट्टू बने BJYM फरीदाबाद के उपाध्यक्ष

raj-kumar-arya-urf-bittu-appointed-bjym-faridabad-vice-president

फरीदाबाद, 4 नवम्बर: मेहनती युवा नेताओं की भाजपा में जल्दी तरक्की होती है, पार्टी में कड़ी मेहनत से काम करने वाले युवा नेता राज कुमार आर्य उर्फ़ बिट्टू को भारतीय जनता युवा मोर्चा फरीदाबाद का उपाध्यक्ष घोषित किया गया है. उन्हें यह जिम्मेदारी जिलाध्यक्ष जीतेन्द्र चौधरी ने सौंपी है.

राज कुमार आर्य को मिले नियुक्ति पत्र में लिखा गया है कि भरतीय जनता पार्टी के प्रति निष्ठा और कार्य कुशलता को देखते हुए आपको भरतीय जनता युवा मोर्चा का जिला उपाध्यक्ष घोषित किया जाता है, आशा है कि आप आगे भी ऐसी ही निष्ठा के साथ पार्टी की सेवा करते रहेंगे.


मेहनत का फल मिलने पर राज कुमार आर्य काफी उत्साहित हैं. उन्होंने पूरी निष्ठा के साथ पार्टी की सेवा करने और 2019 में फिर से मोदी सरकार के लिए काम करने का भरोसा दिया है.


raj-kumar-arya-urf-bittu-bjym-vice-president-news
सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Faridabad News

Politics

Post A Comment:

0 comments: