Followers

दीवाली मिलन समारोह में एक दूसरे से मिलकर खुश हुए पत्रकार, अरोड़ा-बंसल का मिलन रहा ख़ास

diwali-milan-samaroh-by-vipul-goel-bijender-bansal-anil-arora-meet

फरीदाबाद, 4 नवम्बर: दिवाली नजदीक है, शहर के नेता पत्रकारों के लिए दिवाली मिलन समारोह आयोजित करना शुरू कर दिए हैं, पहला दिवाली मिलन समारोह उद्योग एवं पर्यावरण मंत्री विपुल गोयल और भाजपा नेताओं ने 4 नवम्बर 2018 की शाम को आयोजन किया गया जिसमें शहर के सभी पत्रकार को आमंत्रित किया गया, पत्रकारों ने एक दूसरे के साथ मुलाक़ात की और एक दूसरे को दिवाली की शुभकामनाएं दी.

आज सबसे ख़ास मिलन रहा शहर के वरिष्ठ पत्रकार और दैनिक जागरण के ब्यूरो चीफ बिजेंदर बंसल और AM News के प्रधान संपादक अनिल अरोड़ा का.

दोनों पत्रकारों ने एक दूसरे से काफी प्रेम एवं स्नेह दिखाया जो फोटो में दिख भी रहा है.

वैसे तो पत्रकार विरादरी प्रेस कांफ्रेंस में एक दूसरे से मिलती रहती है लेकिन होली दिवाली का मिलन ख़ास होता है. अगले कुछ दिनों में ऐसे और समारोह आयोजित किये जाएंगे जिसमें पत्रकारों के बीच ऐसा ही प्रेम दिखेगा.
सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Faridabad News

Politics

Post A Comment:

0 comments: