Followers

LN पाराशर ने निकलवाई विकास परियोजनाओं की RTI, अब नेताओं-अफसरों के हर काम की होगी जांच-पड़ताल

advocate-ln-parashar-get-rti-faridabad-development-project-news

फरीदाबाद, 14 नवम्बर: जिला बार एसोसिएशन के पूर्व प्रधान, वरिष्ठ वकील और RTI एक्टिविस्ट एल एन पाराशर ने एक बहुत बड़ा अभियान छेड़ा है, उन्होंने टाउन और कंट्री प्लानिंग विभाग हरियाणा सरकार से RTI के जरिये जिले में हो रहे और पूरे हो चुके विकास कार्यों की सूचना निकलवाई है जिसमें सरकार से मिले फंड और खर्चे का विवरण दिया गया है.

rti-development-project-faridabad

rti-development-project-faridabad-news


वकील एल एन पाराशर ने बताया कि कई बार ऐसी सूचनाएं मिलती हैं कि नेता और अफसर मिलकर कागजों पर विकास करवा देते हैं और पैसा खा जाते हैं, इसी को ध्यान में रखते हुए जिले के विकास कार्यों की सूचना निकलवाई गयी है. 

उन्होंने कहा कि मेरे पास पूरी डिटेल आ चुकी है, अब हम और हमारी टीम सभी विकास कार्यों की जांच-पड़ताल करेगी और कहीं भी गड़बड़ी मिली तो दोषी अफसरों और नेताओं के खिलाफ FIR दर्ज करवाएगी.

उन्होंने कहा कि मैं लिस्ट में दिए गए सभी विकास कार्यों का एक एक करके जायजा लूँगा, हर रोड देखने जाऊँगा, हर गली देखने जाऊँगा. कहीं भी अगर मुझे सिर्फ कागजों पर विकास दिखा और एक भी पैसे की हेरा-फेरी दिखाई दी तो मुख्यमंत्री-प्रधानमंत्री से इसकी शिकायत करूँगा और दोषियों के खिलाफ FIR करूँगा.

उन्होंने कहा कि जनता का पैसा जनता के विकास में इस्तेमाल किया जाना चाहिए. नेताओं और अधिकारियों को भ्रष्टाचार बंद कर देना चाहिए. उन्होंने कई परियोजनाओं की तरफ इशारा करते हुए कहा कि सरकार से इनके लिए पैसे तो ले लिए गए हैं लेकिन काम शुरू नहीं हुआ है, हरियाणा सरकार जिले के विकास के लिए पूरा पैसा दे रही है लेकिन नेताओं और अधिकारियों ने पैसे को दबा लिया है. अगर समय से परियोजनाएं पूरी हो जाएं तो जिले का विकास भी होगा और वर्तमान सरकार को भी इसका फायदा मिलेगा.

सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Faridabad News

Politics

Post A Comment:

0 comments: