Followers

पलवल में लश्करे तैयबा बनवा रहा विशाल मस्जिद, NIA जांच में खुलासे से मचा हडकंप

palwal-khulafa-e-rashidin-masjid-by-lashkar-e-taiyaba-nia-investigation

पलवल, 15 अक्टूबर: हरियाणा के पलवल जिले में बनी एक मस्जिद के बारे में राष्ट्रीय जांच एजेंसी NIA ने बड़ा खुलासा किया है जिसके बाद पूरे देश में हडकंप मच गया है.

NIA के अनुसार - जांच में सामने आया है कि मस्जिद में आतंकवादी हाफिज सईद के आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा का पैसा लगा हुआ है, यह मस्जिद पलवल के उत्तरा गांव में है जिसका नाम, खुलाफा-ए-रशीदीन है, मस्जिद के इमाम मोहम्मद सलमान को दुबई निवासी पाकिस्तानी नागरिक कामरान के नाम से 70 लाख का चेक मिला था, उसी पैसे से यह मस्जिद बनायी जा रही है, NIA का मानना है कि यह पैसा लश्कर ने भिजवाया था.


एनआईए अधिकारियों ने 3 अक्टूबर को मस्जिद की जांच की थी, एजेंसी ने इससे पहले कथित टेरर फंडिंग के मामले में नई दिल्ली में मस्जिद के इमाम मोहम्मद सलमान सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया था. हालंकि गाँव के प्रधान रमेश प्रजापति इस बात को नकार रहे हैं.

यहां के निवासियों ने बताया कि मस्जिद जिस जमीन पर बनी है, वो विवादित है, उन्हें सलमान के आतंकी संगठन से लिंक की जानकारी नहीं है, एनआईए मस्जिद के पदाधिकारियों से पूछताछ कर रही है और उनके बैंकखातों की जांच कर रही है, जल्द ही मामले का पर्दाफाश किया जाएगा.
सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Palwal

Post A Comment:

0 comments: