Followers

जमीन खरीद में धोखाधड़ी, पल्ला थाने में 5 लोगों के खिलाफ 420 और अन्य धाराओं में मामला दर्ज

palla-thana-faridabad-fir-registered-on-4-accused-in-ipc-420-news

फरीदाबाद, 15 अक्टूबर: पल्ला थाने में पांच लोगों के खिलाफ 420 का मामला दर्ज किया गया है. इन लोगों पर आरोप है कि फर्जी चेक के जरिये पेमेंट का वादा करके जमीन हड़प लिए, पीड़ित को ना पेमेंट दी और ना ही जमीन वापस की. यह शिकायत आनंद कुमार पुत्र सुनील कुमार ने दर्ज कराई है.

आरोपियों का विवरण
  1. छवि नाथ पुत्र राम सिंह 
  2. नरेन्द्र कुमार पुत्र सुशील नारायण
  3. प्रमोद कुमार पुत्र राम किशन यादव
  4. महेश्वर शरण शुक्ला पुत्र जटाशंकर शुक्ला
  5. इसराक अंसारी पुत्र राउफ अंसारी
शिकायतकर्ता का कहना है कि एक जमीन का सौदा 60 लाख रुपये में हुआ था, आरोपियों ने 38.46 लाख रुपये की पेमेंट कैश और बैंक ट्रान्सफर के जरिये की थी जबकि 21.54 लाख के चार फर्जी चेक दे दिए. बाद में चेक की मियाद पूरी हो गयी, आरोपियों ने वादा किया था कि चेक की मियाद पूरी होने पर पैसे नकद देंगे लेकिन पीड़ित को पैसे नहीं दिए गए.

उपरोक्त आरोपियों के खिलाफ IPC की धारा 420/467/468/471/384/506 के तहत पल्ला थाने में FIR (No. 101) दर्ज कर ली गयी है, पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी हो सकती है. FIR की कॉपी नीचे दी गयी है.




सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Crime

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: