फरीदाबाद, 16 अक्टूबर: पल्ला थाने में पांच लोगों के खिलाफ 420 का मामला दर्ज किया गया है. इन लोगों पर आरोप है कि फर्जी चेक के जरिये पेमेंट का वादा करके जमीन हड़प लिए, पीड़ित को ना पेमेंट दी और ना ही जमीन वापस की. यह शिकायत आनंद कुमार पुत्र सुनील कुमार ने दर्ज कराई है.
आरोपियों का विवरण
- महेश्वर शरण शुक्ला पुत्र जटाशंकर शुक्ला
- नरेन्द्र कुमार पुत्र सुशील नारायण
- इसराक अंसारी पुत्र राउफ अंसारी
- प्रमोद कुमार पुत्र राम किशन यादव
- छवि नाथ पुत्र राम सिंह
शिकायतकर्ता का कहना है कि तिगांव स्थित एक जमीन का सौदा 1-4 आरोपियों के साथ 1,36,80,000 रुपये में हुआ था, आरोपियों ने 20 लाख रुपये बयाना दिए थे, कुछ समय बाद 4,46,000 रुपये की पेमेंट और हुई, उसके बाद बकाया राशि 92,34,000 रुपये अगले 36 महीनें के अन्दर किस्तों में देनी तय हुई थी.
इसके अलावा इन्हीं आरोपियों 1-4 के साथ तिगांव की एक अन्य जमीन 1,16, 60,000 रुपये में तय की गयी थी जिसका पेमेंट 5,24,000 रुपये बतौर बयाना प्राप्त किये थे, कुछ समय बाद 10 लाख रुपये और प्राप्त किये, 5 लाख करके दो बार और पेमेंट की गयी. उसके बाद बकाया 91,36,000 रुपये 32 महीनें के अन्दर किस्तों में देने का वादा किया गया था, सिक्यूरिटी के लिए 91,36,000 के चेक दे दिए गए थे जो बाद में बैंक पर डालने पर बाउंस हो गए.
इसके अलावा इन्हीं आरोपियों 1-4 के साथ तिगांव की एक अन्य जमीन 1,16, 60,000 रुपये में तय की गयी थी जिसका पेमेंट 5,24,000 रुपये बतौर बयाना प्राप्त किये थे, कुछ समय बाद 10 लाख रुपये और प्राप्त किये, 5 लाख करके दो बार और पेमेंट की गयी. उसके बाद बकाया 91,36,000 रुपये 32 महीनें के अन्दर किस्तों में देने का वादा किया गया था, सिक्यूरिटी के लिए 91,36,000 के चेक दे दिए गए थे जो बाद में बैंक पर डालने पर बाउंस हो गए.
Post A Comment:
0 comments: