फरीदाबाद, 30 अक्टूबर: फरीदाबाद के सांसद और मोदी सरकार में केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने आज शहरवासियों को बड़ा तोहफा दिया है, आज से उन्होंने बाईपास रोड के नवीनीकरण का कार्य शुरू करवा दिया है, यह कार्य 10 करोड़ रुपये में पूरा होगा लेकिन इसके पूरा होते ही लाखों लोगों का समय, पेट्रोल-डीजल और पैसा बचेगा.
इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री चौधरी कृष्णपाल गुर्जर एवं तिगांव के भावी भाजपा उम्मीदवार देवेन्द्र चौधरी, भाजपा जिला अध्यक्ष गोपाल शर्मा ,वार्ड नंबर 22 के पार्षद जितेंद्र यादव, लोकसभा निगरानी कमेटी के चेयरमैन ओमप्रकाश रक्षवाल (वार्ड नं 23), रवि भडाना (समाजसेवी वार्ड नं 25), रवि भड़ाना (वार्ड नं 24) की उपस्तिथि में फरीदाबाद बाईपास रोड के नवनीकरण कार्य का शुभारंभ बदरपुर बॉर्डर से किया।
इसके साथ ही केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर एवं वरिष्ठ उपमहापौर देवेंद्र चौधरी ने करीब एक करोड़ की लागत से बनने वाली सेक्टर 37 की बाईपास दीवार के निर्माण की घोषणा की, इसके साथ बाई पास रोड पर 3.6 करोड़ से LED दूधिया लाइट लगाने की भी घोषणा की. यह फरीदाबाद के आवागमन को सुदृढ़ करने की दिशा में एक और कदम है।
इस अवसर पर मुख्य रूप से भाजपा सराय मंडल अध्यक्ष वीरेंद्र यादव, वरिष्ठ भाजपा नेता अनिल नागर, जिला सचिव मदन पुजारा, ओबीसी मोर्चा मंडल अध्यक्ष धरम राव, युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष राजेश चौधरी, मंडल महामंत्री विनोद गुप्ता, प्रमोद गोस्वामी,प्रमोद बैसोया, प्रेम यादव, राजेन्द्र बधवार, युवा समाजसेवी भाई सतपाल दायमा,मुकेश शर्मा, आलोक मिश्रा , दीपक बैंसला, श्याम यादव,हरीश बैंसला, अमित कुमार मोदी आर्मी, मनीष शर्मा,मुकेश पांडे,बच्चे लाल,राजकुमार लोहिया, पोलु भड़ाना , के के शर्मा, देवेन्द्र अलाग,रेखा दीक्षित एवं काफी संख्या में क्षेत्र के गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
Post A Comment:
0 comments: