गुरुग्राम, 16 अक्टूबर: गुरुग्राम सेक्टर-49 स्थित ओम स्वीट एंड रेस्टोरेंट पर गोलियां चला कर फरार हुए बदमाशों पर गुरुग्राम पुलिस सख्त हो गई है और उनकी पहचान करने वालों पर ₹500000 का इनाम घोषित कर दिया है.
कल शाम 7:30 बजे ओम स्वीट पर गोलियां चलाकर तीन अज्ञात बदमाश फरार हो गए थे. बताया जाता है कि 3 बदमाश लूट के इरादे से आये थे, पहले गोलियां चलाकर आतंक फैलाने की कोशिश की गयी लेकिन लोग नहीं डरे तो बदमाश वहां से फरार हो गए.
कल शाम 7:30 बजे ओम स्वीट पर गोलियां चलाकर तीन अज्ञात बदमाश फरार हो गए थे. बताया जाता है कि 3 बदमाश लूट के इरादे से आये थे, पहले गोलियां चलाकर आतंक फैलाने की कोशिश की गयी लेकिन लोग नहीं डरे तो बदमाश वहां से फरार हो गए.
इस घटना की सूचना तुरंत पुलिस को दी गयी लेकिन जब तक पुलिस पहुंची बदमाश फरार हो गए थे, घटना की जांच शुरू हो चुकी है.
आज दिनांक 16.10.2018 को सांय लगभग 7.30 PM पर सेक्टर-46 मार्किट में स्थित Om Sweets की दुकान पर 3 नोजवान युवकों ने फायरिंग की वारदात की है। इस घटना को गुरूग्राम पुलिस ने बहुत गंभीरता से लिया है। इनकी पहचान या इनके बारे सूचना देने वाले व्यक्ति को सीक्रेट फंड से 5 लाख रुपये इनाम l pic.twitter.com/hw7GwiIswr— Gurugram Police (@gurgaonpolice) October 16, 2018
Post A Comment:
0 comments: