Followers

ग्रीन फील्ड कॉलोनी में चोरों की दहशत, रात में बलेनो गाड़ी के चारों टायर खोल ले गए लुटेरे

greenfield-colony-chori-balleno-4-tire-in-night-faridabad-news

फरीदाबाद 17 अक्टूबर: फरीदाबाद की ग्रीन फील्ड कॉलोनी में चोरों ने दहशत मचा रखी है, आए दिन चोरियां हो रही है.

चोरों ने चोरी करने का नया तरीका अपना लिया है, अब गाड़ियों को चोरी करने के बजाय उन के टायर ही खोल लिए जाते हैं.

हाल ही में रूपा चक्रवर्ती वाइफ ऑफ सुब्रतो चक्रवर्ती ऐड्रेस 2164, ग्रीन फील्ड कॉलोनी ने बताया कि उनकी बलेनो गाड़ी घर के बाहर खड़ी थी लेकिन रात में बदमाशों ने चारों टायर खोल लिया और फरार हो गए.

पीडित लोगों ने बताया कि उनकी कॉलोनी में बहुत ज्यादा चोरियां हो रही है जिसकी वजह से लोगों का जीना मुश्किल हो गया है.
सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Badhkal News

Crime

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: