Followers

जलनी थी लंका, हो गया दंगल, पुलिस ने भी दिखाई ताकत

faridabad-police-lathicharge-in-nit-1-shobha-yatra-during-stone-pelting

फरीदाबाद, 17 अक्टूबर: आज अष्टमी का त्यौहार है, आज लंका दहन भी किया जाता है, फरीदाबाद के दशहरा मैदान में हर साल आज के दिन लंका दहन किया जाता था जिसे देखने के लिए शहर के हजारों लोग इकठ्ठे होते थे लेकिन पिछले दो तीन वर्षों से दशहरा त्यौहार राजनीति की भेंट चढ़ गया है.

आज एक नंबर में सिद्धपीठ हनुमान मंदिर से शोभा यात्रा निकाली जानी थी, पुलिस बल पहले से तैनात था, शोभा यात्रा दशहरा मैदान की तरफ जानी थी जिसकी अनुमति प्रशासन ने नहीं दी थी, अनुमति के बिना ही शोभा यात्रा निकाली जा रही थी तभी कुछ लोगों ने पुलिस पर पत्थरबाजी कर दी. इसके बाद पुलिस ने भी बल प्रयोग किया, देखते ही देखते पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच दंगल शुरू हो गयी हालाँकि पुलिस को सख्त होते देखकर प्रदर्शनकारियों को वहां से भागना पड़ा.

पुलिस ने कुछ देर बाद मंदिर के पदाधिकारियों को मंदिर में ही नजरबन्द कर दिया. उन पर कानूनी कार्यवाही करने की तैयारी भी की जा रही है. 

दशहरा मनाने पर हो रही राजनीति को देखकर ऐसा लग रहा है कि इस बार भी दशहरा मैदान सूना सूना रहेगा और वह रौनक नहीं रहेगी जो कुछ पहले रहती थी.
सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Faridabad News

Politics

Post A Comment:

0 comments: