Followers

कोर्ट में हुई थी हापुड़ के पत्रकार मनोज रूहेला को मारने की साजिश, DGP से करेंगे शिकायत, पढ़ें

hapur-patrakar-manoj-ruhela-attacked-in-faridabad-court-news

फरीदाबाद, 17 अक्टूबर: पिछले दिनों हापुड़ के एक पत्रकार मनोज रूहेला जो एक केस की तारीख पर फरीदाबाद कोर्ट आये थे, उनपर कोर्ट की ही तीसरी मंजिल पर हमला किया गया. मनोज रूहेला ने बताया कि उन्हें तीसरी मंजिल से नीचे फेंककर मारने की साजिश की गयी थी लेकिन उनकी महिला वकील ने उनकी जान बचा ली. इस मामले में मनोज रूहेला ने सेंट्रल पुलिस थाने में शिकायत दी लेकिन उन्होंने बताया कि पुलिस ने शिकायत लेने से इनकार कर दिया.

मनोज रूहेला ने बताया कि अब वह हरियाणा के DGP से मिलकर इस मामले की शिकायत करेंगे. उनको मारने की साजिश की जा रही है, जब उनपर कोर्ट में ही हमला हो सकता है तो बाहर कुछ भी हो सकता है.

उन्होंने बताया कि कुछ दबंग युवकों ने एक महिला के साथ मिलकर उनपर हमला किया था, उन्हें लात घूंसों से पीटा भी गया था. तीसरी मंजिल से फेंकने की कोशिश की गयी थी.

बता दें कि पत्रकार मनोज रूहेला घरेलू केस में नीमका जेल में बंद थे, उनकी हाल ही में हाई कोर्ट से जमानत हुई है, उनकी पत्नी ने उन पर केस किया है. इसी केस की तारीख पर वह फरीदाबाद कोर्ट आये थे जहाँ उनपर कथित तौर पर हमला किया गया.
सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Crime

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: