फरीदाबाद, 6 अक्टूबर: फरीदाबाद में एक नाबालिक लड़की ने अपने मामा पर रेप का आरोप लगाया है, आरोपी मामा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
पीडिता की शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी पर पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज करके गिरफ्तार कर लिया. पीडिता ने पुलिस को दी शिकायत में बताया है कि आरोपी ने उसे अकेली देखकर उसके साथ रेप की वारदात को अंजाम दिया. रेप के बाद आरोपी ने पीडिता को किसी से बताने पर जान से मारने की धमकी भी दी.
इस मामले में महिला थाना सेक्टर-16 की SHO इंस्पेक्टर सुशीला का कहना है कि हमारे पास जब शिकायत आयी थी तो हमने मामला दर्ज करके आरोपी को गिरफ्तार कर लिया, बच्ची ने हमसे बताया कि जब उसके माँ-बाप काम पर गए थे तो उसे अकेला पाकर उसके रिश्ते में मामा लगने वाले व्यक्ति ने रेप किया और उसे जान से मारने की धमकी दी.
आरोपी मामा का कहना है कि हमारी भांजी ने हमपर झूठा आरोप लगाया है क्योंकि हमारा पहले लड़ाई झगडा हुआ था. वह मेरी भांजी है, मैं उसका रेप कैसे कर सकता हूँ.
फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है. जल्द ही सच सामने आ जाएगा.
Post A Comment:
0 comments: