फरीदाबाद, 8 अक्टूबर: जिला बार एसोसिएशन के पूर्व प्रधान और वरिष्ठ वकील एल एन पाराशर ने तहसीलों को भ्रष्टाचार और घूसखोरी मुक्त करने का अभियान शुरू किया है, आज वह तहसीलों के भ्रमण पर निकले, फरीदाबाद तहसील में तहसीलदार अपनी कुर्सी पर नहीं थे हालाँकि वहां पर रजिस्ट्री हो रही थी, वकील पाराशर ने वहां पर पूछताछ की तो पता चला कि तहसीलदार दूसरे स्टाफ को रजिस्ट्री करने का मौखिक आदेश देकर अपने ऑफिस से बाहर गए हैं.
इसके बाद वकील एल एन पाराशर बडखल तहसील पहुंचे तो वहां के तहसीलदार अपनी कुर्सी पर थे लेकिन ड्यूटी पर नहीं थे, उनका सप्ताह नहीं चल रहा था, वहीँ नायब तहसीलदार ऑफिस से गायब थे, पता चला कि वह किसी और ऑफिस में बैठकर डॉक्यूमेंट पर साइन कर रहे हैं.
वकील पाराशर ने कहा कि यह मुख्य भ्रष्टाचार है, ये लोग अपने ऑफिस में नहीं बैठते, कहीं और बैठकर वहां से रजिस्ट्री पास करते हैं और बदले में घूस लेते हैं, अगर ये लोग अपने ऑफिस में बैठेंगे तो घूस लेते हुए पकडे जाएंगे इसलिए बाहर बैठकर गलत काम करते हैं.
इसके बाद वकील पाराशर तहसीलदार के रूम में पहुंचे, वहां पर उनकी तहसीलदार से तीखी बहस हुई, वकील पाराशर ने कहा कि मैं यहाँ पर 9 बजे भी आया था लेकिन आपका 10 फ़ीसदी स्टाफ भी नहीं आया था, ऑफिस का टाइम 9 बजे का है इसलिए अपने स्टाफ से समय से आने के लिए कहिये.
वकील पाराशर ने तहसीलदार से पूछा कि आप किस एक्ट के तहत रजिस्ट्री करने से इनकार करते हैं जबकि कानून के अनुसार आप रजिस्ट्री रोक ही नहीं सकते.
वकील एल एन पाराशर ने तहसीलदार से कहा कि आज तक जो हुआ सो हुआ, लेकिन आगे से ऐसा नहीं होना चाहिए, पिक एंड चूज की रणनीति नहीं चलनी चाहिए. आप युवा अधिकारी हैं, आपको आगे पहुंचना है इसलिए गलत काम बंद हो जाना चाहिए. तहसीलदार ने भी वकील पाराशर को अपने काम में सुधार लाने का भरोसा दिया. देखें VIDEO.
इसके बाद वकील पाराशर ने नायब तहसीलदार को ढूँढा तो पता चला कि वह कुर्सी पर हैं ही नहीं, इसके बावजूद भी 58 डॉक्यूमेंट हो चुके थे, उप तहसीलदार कहीं और बैठकर डॉक्यूमेंट पर साइन कर रहे थे, वकील पाराशर ने कहा कि यही तो हमारी लड़ाई है. तहसीलदार और नायब तहसीलदार अपनी कुर्सी पर नहीं होते उसके बावजूद भी रजिस्ट्री हो रही हैं. ये लोग अपने ऑफिस में इसलिए नहीं बैठते क्योंकि किसी और ऑफिस में बैठकर घूस लेते हैं. यहाँ पर एक तरह से बड़े कांड का खुलासा हुआ है, अगर इस बात की जांच की जाए कि ये लोग कहाँ पर बैठकर डॉक्यूमेंट पर साइन करते हैं तो इनकी नौकरी भी जा सकती है.
वकील पाराशर का फरीदाबाद तहसील में दौरे का VIDEO
Post A Comment:
0 comments: