फरीदाबाद, 24 सितम्बर: साफ़-सफाई हमें बीमारियों से बचाती है इसीलिए मोदी सरकार ने 15 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक स्वच्छ भारत पखवाड़ा घोषित किया है जिसमें भाजपा नेता घूम घूम कर साफ़-सफाई कर रहे हैं और जनता को स्वच्छता के लिए जागरूक कर रहे हैं.
फरीदाबाद के सांसद और मोदी सरकार में केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर भी इस अभियान में पूरी लगन के साथ काम कर रहे हैं, वह जहाँ भी कूड़ा-कचरा देखते हैं अपनी कार से उतर जाते हैं और भाजपा नेताओं के साथ खुद साफ़ सफाई करते हैं.
आज उन्होंने सेक्टर-28 मेट्रो स्टेशन के पास सेक्टर-28/31 डिवाइडिंग रोड पर भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ साफ सफाई की. उन्होंने अपने हाथों से कूड़ा-कचरा उठाकर लोगों को साफ़- सफाई के लिए प्रेरित किया.
Post A Comment:
0 comments: