Followers

बड़े बड़े अपराधियों को फटाफट पकड़वा देते हैं साइबर एक्सपर्ट हवलदार दिनेश, DCP ने दिया ईनाम, पढ़ें

faridabad-police-dcp-crime-lokendra-singh-awarded-hawaldar-dinesh-dlf

फरीदाबाद, 24 सितम्बर: फरीदाबाद पुलिस में अच्छा काम करने वाले सिपाहियों और अफसरों को ईनाम मिलता रहता है ताकि उनका हौसला बढ़ता रहे. आज DCP क्राइम लोकेन्द्र सिंह ने साइबर एक्सपर्ट हवलदार दिनेश को 5000 रुपये का ईनाम देकर उनका हौसला बढाया.

हवलदार दिनेश अपने हुनर के दम पर बड़े बड़े अपराधियों को फटाफट पकड़ने में मदद करते हैं. बल्लभगढ़ गैंगरेप में भी इन्होने हुनर दुखाया और आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी हुई, इसी बात से खुश होकर DCP लोकेन्द्र सिंह ने उन्हें ईनाम देकर उनका उत्साहवर्धन किया.

दिनेश काफी समय से फरीदाबाद पुलिस में सेवा दे रहे हैं और मर्डर, लूट, चोरी, डकैती, चैन स्नैचिंग और अन्य अपराधियों को पकड़ने में मदद कर रहे हैं. उनकी मेहनत का फल भी मिला है, DCP ने उनकी काबिलियत का सम्मान करके उनका हौसला बढाया है.
सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Crime

Faridabad News

Faridabad Police

Post A Comment:

0 comments: