Followers

यमुना बाढ़: जनता का हाल-चाल जानने नंगे पाँव पानी में घुसकर लतीफपुर गाँव गए शासन-प्रशासन वाले

yamuna-flood-sdm-rajesh-kumar-sho-kuldeep-singh-visit-latifpur-village

फरीदाबाद: हथिनी कुंड बैराज से लगातार पानी छोड़े जाने के बाद फरीदाबाद जिले में यमुना नदी के किनारे बसे गाँवों में बाढ़ आ गयी है, लाखों लोग चारों तरफ पानी से घिरे हुए हैं. भाजपा सरकार ने जनता की मदद के लिए प्रशासनिक अधिकारियों को ख़ास निर्देश दिए हैं जिसका पालन करने के लिए प्रशासनिक अधिकारी भी पूरी मेहनत से कार्यवाही कर रहे हैं.

यमुना नदी का अधिकतर इलाका तिगांव और बल्लभगढ़ विधानसभा के अंतर्गत आता है इसलिए बल्लभगढ़ जोन के SDM राजेश कुमार ने मोर्चा संभाल रखा है.

आज SDM राजेश कुमार ने छांयसा थाने के SHO कुलदीप सिंह, पुलिस की पूरी टीम, मोहना के तहसीलदार और शाहूपुरा खादर ग्राम के सरपंच ताराचंद के साथ लतीफपुर गाँव का दौरा किया और जनता का हाल चाल पूछा.

पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी के दौरे के ख़ास बात यह रही कि गाँव के अन्दर घुसने के लिए सभी रास्ते पानी में डूबे हुए थे, ये लोग अपने जूते उतारकर और अपनी पैंट बटोरकर पानी में घुसकर लतीफपुर गाँव में गये और लोगों का हाल चाल जाना, देखें VIDEO.

सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Faridabad News

Tigaon News

Post A Comment:

0 comments: