फरीदाबाद, 2 अगस्त: क्राइम ब्रांच बॉर्डर प्रभारी इंस्पेक्टर संदीप चहल की टीम ने सराहनीय कार्य करते हुए एक भगोड़े आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है.
पकडे गए आरोपी का विवरण
1. सलीम उर्फ कलीम पुत्र रफीक निवासी गंगाराम जिला बाराबंकी उत्तर प्रदेश, हाल में बडखल फरीदाबाद.
क्राइम ब्रांच बॉर्डर प्रभारी इंस्पेक्टर संदीप चहल ने बताया कि पकड़ा गया आरोपी 6 साल पहले किसी जुर्म में भगोड़ा घोषित किया गया था. जिसको आज सीआईए बॉर्डर ने दबोच लिया है. उन्होंने बताया कि आरोपी के खिलाफ FIR no 141/12 u/s 324,452,341 और FIR no 232 Date 02-08-18 u/s 174 A थाना भूपानी में दर्ज करके आगे की कार्यवाही की जा रही है.
Post A Comment:
0 comments: