Followers

राजीव कॉलोनी, सेक्टर-56, समयपुर रोड का बहुत बुरा हाल, गंदे जलभराव से जनता परेशान

Faridabad Latest News selfie with gaddha abhiyan in Ward-1, Rajiv Colony, Sector 56 Faridabad samaypur road. Parshar Sapna Dagar and MLA Nagender Bhadana
selfie-with-gaddha-ward-1-rajiv-colony-samaypur-road-sector-56

फरीदाबाद: सेल्फी-विद-गड्ढा अभियान में शहर के लोग बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं. हमारे पास एक गड्ढे की फोटो वार्ड-1, राजीव कॉलोनी, सेक्टर-56, समयपुर रोड से आयी है. वहां पर बिना बारिश के ही रोड पर गंदे पानी का जलभराव रहता है जिसकी वजह से जनता का वहां से निकलता मुश्किल हो जाता है, रोड पर पैदल निकलने का कोई रास्ता नहीं है.

यहाँ के विधायक नागेन्द्र भड़ाना को इस समस्या के बारे में स्थानीय लोगों ने कई बार सूचना दी गयी लेकिन समस्या का समाधान नहीं हो पाया. हमारी उनसे अपील है कि जलभराव की समस्या ख़त्म करके रोड की हालत में सुधार किया जाए.

हमने ऐसे गड्ढों के खिलाफ कार्यवाही करवाने के लिए शहर में सेल्फी विद गड्ढा अभियान शुरू किया है, शहर के लोग हमें ऐसे स्थानों की सेल्फी लेकर भेजते हैं. पिछली ख़बरों पर नगर निगम और स्थानीय नेताओं ने तेज एक्शन दिखाया है, अब देखते हैं कि यह गड्ढा कब ढका जाएगा।

सेल्फी विद गड्ढा अभियान में भाग लेने के लिए आप हमें ऐसे फोटो, वीडियो हमारे व्हाट्स अप पर भेजें - 9953931171, (ईमेल - dpsingh84@gmail.com).
सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Faridabad News

NIT Faridabad

Post A Comment:

0 comments: