फरीदाबाद: सभी धर्मों और समाज की समानता और मान सम्मान के लिए बने सामाजिक संगठन सर्व समाज स्वाभिमान मंच ने आज शहर में पॉलिथीन मुक्त अभियान चलाया.
संगठन के कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने आज शहर को पॉलिथीन मुक्त बनाने के लिए 'पॉलिथीन भगाओ पर्यावरण बचाओ' अभियान चलाकर लोगों को पॉलिथीन की वजह से पर्यावरण को होने वाले नुकसान से अवगत कराया साथ ही मुफ्त में 5000 बैग बितरित किये. ये बैग किराना स्टोर चलाने वालों, ठेले पर सब्जी बेचने वालों को बांटे गए.
इस कार्यक्रम की अगुवाई संस्था के अध्यक्ष डॉ रमेशलाल मौर्य ने की जिसमें उपाध्यक्ष चरण सिंह मौर्य, संगठन के सचिव जगवीर कुमार, इलयास खान व संदीप ने भाग लिया, कार्यक्रम की अध्यक्षता चौधरी ब्रह्मसिंह ने की.
Post A Comment:
0 comments: