Followers

धर्मबीर भड़ाना ने शुरू की केजरीवाल पॉलिटिक्स, पार्कों में घूम घूम कर बीजेपी वालों को बताया चोर

dharambir-bhadana-visit-park-appeal-averyone-to-take-case-of-bikes

फरीदाबाद: आप नेता धर्मबीर भड़ाना ने केजरीवाल पॉलिटिक्स शुरू कर दी है, शुरुआत में केजरीवाल भी सबको चोर बोलकर सनसनी फैलाते थे, अब बडखल विधानसभा में विधायक बनने का सपना देखने वाले धर्मबीर भडाना भी बीजेपी वालों को चोर बोलकर सनसनी फैला रहे हैं. आज उन्होंने कई पार्कों का दौरा करके सभी लोगों से अपील की - अपनी अपनी बाइक संभालकर पार्क करें वरना बीजेपी वाले आकर लूट लेंगे और स्थानीय विधायक सीमा त्रिखा उन्हें बचा लेंगी.

बता दें कि पिछले कुछ दिनों से आप नेता धर्मबीर भड़ाना किसी अज्ञात अखबार की खबर वायरल कर रहे हैं, एक खबर में लिखा गया है कि सीमा त्रिखा किसी बीजेपी नेता के चोर बेटे को बचाने के लिए सेक्टर 30 क्राइम ब्रांच गयी थीं लेकिन वहां उनकी दाल नहीं गली और उन्हें मुंह लटकाकर लौटना पड़ा.

धर्मबीर भड़ाना ने आज अज्ञात अखबार की दूसरी खबर वायरल की थी जिसमें लिखा गया है - विधायक सीमा त्रिखा किसी बिजली चोर को बचाने के लिए बिजली बोर्ड के अधिकारियों के पास गयी थीं.

धर्मबीर भडाना उन्हीं दोनों ख़बरों का हवाला देकर कह रहे हैं कि बीजेपी वाले चोरी कर रहे हैं और बडखल विधायक उन्हें बचा रही हैं. 

धर्मबीर भड़ाना ने दोनों ख़बरों का हवाला देते हुए मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर से मांग की है कि बडखल विधायक सीमा त्रिखा की कॉल की जांच करवाएं. अगर सही से जांच हो गयी तो जिले के सभी बाइक चोर और औरतों के मंगलसूत्र चुराने वाले चोर पकडे जाएंगे क्योंकि उनपर विधायक का हाथ है. कॉल की जांच कराने के बाद सब कुछ सामने आ जाएगा कि विधायिका पुलिस थानों में फोन करके किन चोरों को छुड़वाया है.
सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Badhkal News

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: