Followers

सेल्फी-विद-गड्ढा अभियान, Ward-28, हनुमान नगर में सीवर लाइन टूटने से रोड पर बन गया तालाब

Faridabad Selfie With Gaddha mission. Gaddha photo of naharpar news bharat colony hanuman nagar gali number 1 faridabad.
selfie-with-gaddha-ward-28-hanuman-nagar-gali-number-1-bharat-colony

फरीदाबाद: सेल्फी-विद-गड्ढा अभियान में शहर के लोग बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं. हमारे पास एक गड्ढे की फोटो नहरपार, वार्ड-28, भारत कॉलोनी, हनुमान नगर, गली नंबर-1 से आयी है. वहां पर सीवर पाइप टूटने से पानी रोड पर जमा हो गया है और एक बड़े तालाब जैसा दिख रहा है.

इस गड्ढे से आसपास के लोगों का जीना मुश्किल हो गया है, गड्ढा बढ़ता जा रहा है और लोगों के घरों में सीलन आ रही है. हैरानी की बात ये है - पीड़ित सोनू ने बताया कि वहां पर सीवर लाइन डाले हुए चार महीनें हो गयी हैं लेकिन पाइप के टूटने की वजह से पानी रोड पर जमा हो रहा है. अब देखते हैं कि यहाँ की समस्या का समाधान कब होता है.

यह स्थान तिगांव विधानसभा क्षेत्र में पड़ता है और यहाँ के पार्षद हैं नरेश नंबरदार.

हमने ऐसे गड्ढों के खिलाफ कार्यवाही करवाने के लिए शहर में सेल्फी विद गड्ढा अभियान शुरू किया है, शहर के लोग हमें ऐसे स्थानों की सेल्फी लेकर भेजते हैं. पिछली ख़बरों पर नगर निगम और स्थानीय नेताओं ने तेज एक्शन दिखाया है, अब देखते हैं कि यह गड्ढा कब ढका जाएगा।

सेल्फी विद गड्ढा अभियान में भाग लेने के लिए आप हमें ऐसे फोटो, वीडियो हमारे व्हाट्स अप पर भेजें - 9953931171, (ईमेल - dpsingh84@gmail.com).

सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Faridabad Naharpar

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: