Followers

फरीदाबाद में सुभाष-नगर डिपो मालिक द्वारा राशन लूट का पर्दाफाश, जनता हो रही परेशान, देखें VIDEO

Faridabad Rashan loot exposed by Faridabad Latest News in Hindi. Rashan loot by Faridabad Rashan Dipo malik in City
faridabad-rashan-loot-exposed-subhash-nagar-press-colony-news

फरीदबाद: हमारा न्यूज़ ग्रुप शहर में हो रहे घोटालों का पर्दाफाश करने में जुटा है, हमारे पास हर तरफ से घोटालों और भ्रष्टाचार की शिकायतें आ रही हैं. आज राशन लूट का एक मामला आया है.

सुभाष नगर, प्रेस कॉलोनी के राशन डिपो मालिक नीरज शर्मा पर गरीबों ने राशन लूटने का आरोप लगाया है. जनता का कहना है कि कई महीनों से हमारा राशन लूटा जा रहा है, हमारा अंगूठा 30 किलो पर लगवाया जाता है लेकिन 5-10 किलो राशन कम दिया जाता है.

जनता का कहना है कि हमें बिना पर्ची के राशन दिया जा रहा है, जब हम पर्ची मांगते हैं तो राशन डिपो मालिक मशीन खराब होने का बहाना बनाता है, जब हम राशन कम होने की शिकायत करते हैं तो कहता है कि पुलिस में जाओगे तो भी हमारा कुछ नहीं बिगड़ेगा.

जनता बहुत परेशान है, सरकारी राशन लूटा जा रहा है, राशन डिपो मालिक नीरज शर्मा का लाइसेंस नंबर है - FBD-221, यह रिपोर्ट हमारे पास नरेन्द्र सिरोही की तरफ से आयी है जो शहर के RTI कार्यकर्ता है. जनता ने राशन डिपो मालिक के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की मांग की है. देखें VIDEO.

सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Faridabad News

NIT Faridabad

Post A Comment:

0 comments: