फरीदाबाद: सेल्फी-विद-गड्ढा अभियान में शहर के लोग बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं. हमारे पास एक गड्ढे की फोटो वार्ड-8, डबुआ कॉलोनी, डी-ब्लॉक से आयी है. कई दिनों से सीवर-होल खुला हुआ है लेकिन शासन-प्रशासन के लोग, पार्षद-विधायक सब गहरी नींद में सो रहे हैं.
सामने सब्जी मंडी होने से इस स्थान से रोजाना लाखों लोगों का आना जाना है, बगल में ही बच्चों का प्ले स्कूल है, बच्चों के गिरने का डर बना रहता है लेकिन नेता लोग सो रहे हैं. एक बच्चे ने सेल्फी भेजी है जिसका नाम तेजस उर्फ़ लड्डू सिंह है. लड्डू सिंह का कहना है कि यह गड्ढा खतरनाक है और उसे जल्द ढका जाना चाहिए. देखिये VIDEO.
सामने सब्जी मंडी होने से इस स्थान से रोजाना लाखों लोगों का आना जाना है, बगल में ही बच्चों का प्ले स्कूल है, बच्चों के गिरने का डर बना रहता है लेकिन नेता लोग सो रहे हैं. एक बच्चे ने सेल्फी भेजी है जिसका नाम तेजस उर्फ़ लड्डू सिंह है. लड्डू सिंह का कहना है कि यह गड्ढा खतरनाक है और उसे जल्द ढका जाना चाहिए. देखिये VIDEO.
सेल्फी विद गड्ढा अभियान में भाग लेने के लिए आप हमें ऐसे फोटो, वीडियो हमारे व्हाट्स अप पर भेजें - 9953931171, (ईमेल - dpsingh84@gmail.com).
Post A Comment:
0 comments: