फरीदाबाद: स्थानीय और युवा वकीलों के हक की लड़ाई लड़ने के लिए जिला बार एसोसिएशन के प्रधान बॉबी रावत ने भी आन्दोलन की तैयारी शुरू कर दी है और उन्होंने सभी वकीलों को तैयार रहने को कहा है.
उन्होंने कहा - मैं एक काम में सभी वकील भाइयों का साथ चाहता हूँ, अगर कोई बाहर का वकील आता है और वो लोकल वकील नियुक्त नहीं करता तो इसका सभी लोग विरोध करें क्योंकि मुझे लगता है कि पहले की अपेक्षा कोर्ट में काम में कमीं आयी है. इससे नए वकीलों को अधिक परेशानी हो रही है.
बॉबी रावत ने सीनियर वकीलों से आग्रह करते हुए कहा कि जूनियर वकीलों को खर्चा-पानी जरूर देते रहें. उन्होंने पंजाब और हरियाणा बार एसोसिएशन से मांग करते हुए कहा - जिन वकील भाइयों की प्रैक्टिस 5 साल से कम है उन्हें कम से कम 5000 रुपये प्रति महीनें की आर्थिक मदद दी जाए, अगर हमारी मांगें पूरी नहीं होंगी तो हमें आन्दोलन करना चाहिए.
Post A Comment:
0 comments: