Followers

SI को युवक ने वापस दिया 500 उधार, किसी ने बना लिया VIDEO, रिश्वत बताकर कर दिया वायरल

cia-sector-30-si-bribery-case-reality-fake-video-viral-on-social-media

फरीदाबाद: शहर में एक हैरान करने वाला मामला आया है, एक युवक ने सेक्टर 30 CIA सब-इंस्पेक्टर से 500 रुपये उधार लिए थे, युवक जब सब-इंस्पेक्टर को उधार लिया हुआ 500 रूपया वापस करने पहुंचा तो किसी ने उसकी वीडियो बना ली और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.

वीडियो में उधार वापस करने वाले युवक को रिश्वत देने का और उधार वापस लेने वाले सब-इंस्पेक्टर पर रिश्वत लेने का आरोप लगाया जा रहा है. 

आज उधार वापस करने वाले युवक ने मीडिया के सामने आकर सच्चाई बयान की. उमेश नाम के युवक ने बताया कि उसका भतीजा सट्टे का गेम खेलता था, एक दिन पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. उसे कोर्ट में पेश किया गया. हम वहां पर भागे भागे पहुंचे और पैसे ले जाना भूल गए. वहां पर कोर्ट ने 500 रूपये का जुर्माना लगा दिया. हमारे पास पैसे नहीं थे तो हमने जनाब से (SI) 500 रुपये उधार मांगे. उन्होंने हमारी मदद की.

युवक ने बताया कि जब मैं उधार लिए हुए 500 रुपये वापस कर रहा था तो किसी ने वीडियो बना ली और बिना सच्चाई जाने हमें बदनाम कर दिया. युवक ने कोर्ट द्वारा लगाए गए जुर्माने की पर्ची भी दिखाई.

उमेश ने बतया कि हम दोनों को बदनाम करने के लिए यह वीडियो बनायी गयी है. वीडियो वायरल करने वाले के खिलाफ हम कानूनी कार्यवाही करेंगे क्योंकि इससे हमारी बदनामी हो रही है.
सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Crime

Faridabad News

Faridabad Police

Post A Comment:

0 comments: