Followers

जनता के लिए बुरी, नेताओं के लिए शर्मनाक खबर, बसने योग्य शहरों की लिस्ट में पीछे हुआ फरीदाबाद

faridabad-city-backward-in-ease-of-living-city-in-central-government-survey
फरीदाबाद: शहर की जनता के लिए एक और बुरी खबर आयी है. इससे पहले बुरी खबर आयी थी कि फरीदाबाद विश्व में सबसे प्रदूषित शहरों में दूसरे नंबर पर है, अब खबर आयी है कि बसने योग्य शहरों की लिस्ट में फरीदाबाद काफी पीछे हो गया है. यह सर्वे केंद्र सरकार ने खुद किया है.

आपको बता दें कि केंद्रीय शहरी विकास मंत्रालय ने बसने योग्य शहरों के लिहाज से देश के 111 शहरों का सर्वे किया है जिसमें फरीदाबाद और गुरुग्राम का नाम भी शामिल है, इसमें शुद्ध हवा, स्वच्छ पानी, स्वच्छता, सुरक्षा, रोजगार, शिक्षा, स्वास्थय, परिवहन एवं बुनियादी जरूरतों पर सर्वे कराया गया है.

सर्वे में फरीदाबाद और गुरुग्राम टॉप 50 की लिस्ट से बाहर हो गए, फरीदाबाद को 73वां स्थान मिला है. फरीदाबाद  शहर कूड़ा प्रबंधन, सीवर, पर्यावरण, प्रदूषण के स्तर, आवासीय सुविधाओं, भूमि उपयोग, बिजली आपूर्ति, परिवहन एवं स्वच्छ हवा-पानी जैसे पैमानों पर पिछड़ गया.

यह खबर जनता के लिए दुखद है लेकिन फरीदाबाद के बड़े बड़े नेताओं के लिए शर्मनाक है क्योंकि वे शहर को स्मार्ट बनाने का दावा करते हैं, कुछ नेता तो इतने बेशर्म हैं कि 80-90 परसेंट विकास कराने का दावा करते हैं, इस सर्वे में केंद्र सरकार ने उनकी पोल खोल दी है.
सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: