फरीदाबाद: वार्ड-37 के युवा पार्षद दीपक चौधरी पूरे वार्ड का एक साथ विकास करा रहे हैं. उनका कहना है कि - मुझे कोई ये ना कहे कि ये पार्षद सिर्फ अपनी कॉलोनी में विकास करवा रहा है इसलिए मैं पूरे वार्ड का एक साथ विकास करा रहा हूँ.
आज वार्ड-37 में RWA के स्वागत समारोह में पार्षद दीपक चौधरी ने कहा कि हमारे वार्ड में 40000 लोग रहते हैं, करीब 1200 परिवार हैं. अगर क्षेत्रफल की दृष्टि से देखा जाए तो यह शहर का सबसे बड़ा वार्ड है. पहले कई विधायक आये, कई पार्षद हुए लेकिन हमारे वार्ड का विकास नहीं करवा पाए, ना सीवर बने, ना रोड बने और ना ही अन्य विकास कार्य हुए. आप लोगों ने जब मुझे आशीर्वाद दिया तो मैंने काम शरू करवाया और लगभग पूरे वार्ड में सीवर निर्माण कार्य शुरू हो चुके हैं, कई गलियों और रोड पक्के हो चुके हैं.
पार्षद दीपक चौधरी ने बताया कि अगले तीन महीनों में पूरे वार्ड के सभी सीवर बनकर तैयार हो जाएँगे, अधिकतर गलियां पक्की हो जाएंगी और अन्य विकास भी किये जाएंगे.
दीपक चौधरी ने कहा कि मैं पूरे वार्ड का विकास एक साथ अपने टाइम में करा लेना चाहता हूँ ताकि आपको आने वाले समय में बिजली, पानी, सीवर, रोड, लाइट के लिए किसी और नेता के पास ना जाना पड़े.
दीपक ने कहा कि आप लोगों ने मुझे आशीर्वाद देकर पार्षद बनाया, मैं बिना पक्षपात के काम करता हूँ. अगर आपको लगे कि आपका ये बच्चा बड़ी जिम्मेदारी संभाल सकता है, पूरे क्षेत्र के लिए काम कर सकता है, आप लोगों का मान-सम्मान बढ़ा सकता है तो अपना आशीर्वाद आगे भी देते रहना.
Post A Comment:
0 comments: