Followers

एक साथ आये फरीदाबाद के दोनों भाजपाई दिग्गज तो जनता को मिला 10 करोड़ रुपये विकास का गिफ्ट, पढ़ें

Union Minister Krishan Pal Gurjar and Cabinet Minister Vipul Goel inaugurated rs 10 crore smart city project in sant nagar old faridabad news
krishan-pal-gurjar-vipul-goel-started-rs-10-crore-development-work

फरीदाबाद: फरीदाबाद के दोनों दिग्गज भाजपाई नेता कृष्णपाल गुर्जर और विपुल गोयल एक साथ कम ही दिखते हैं इसलिए विपक्ष के लोग दोनों के बीच फूट डालने का प्रयास करते हैं लेकिन यही दोनों कल एक साथ आये तो फरीदाबाद की जनता को 10 करोड़ रुपये विकास का गिफ्ट मिल गया.

फरीदाबाद विधानसभा की संत नगर कॉलोनी में केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर और उद्योग मंत्री विपुल गोयल ने कल स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत 10 करोड़ के विकास कार्यों का शिलान्यास किया।

स्मार्ट सिटी के तहत होने वाले कार्यों का विवरण:

  1. मीठे पीने का पानी का 15/15 मीटर का टैंक बनाया जाएगा।
  2. घरों को रेनीवेल का मीठा पानी मिल सकेगा इसके लिए 16A बूस्टर से लाइन बिछाई जाएगी।
  3. संत नगर के चारों तरफ सीमेंटेड रोड बनाई जाएगी
  4. संत नगर को नालियों से छुटकारा मिल सके इसके लिए यहां पर सीवर लाइन डाली जाएगी।
  5. संत नगर में स्कूल को बड़ा बनाया जाएगा और स्कूल को अपग्रेड किया जाएगा।
  6. एक सामुदायिक भवन बनाया जाएगा।
  7. संत नगर के चारो तरफ नए 4 बड़े ट्यूबेल लगाए जाएंगे।
  8. संत नगर की चार प्रमुख नए द्वार बनाये जायेगे।
  9. संत नगर में सभी खम्भों पर एलईडी लाइट लगाई जाएंगी।
  10. सीवर लाइन के बाद सड़क निर्माण का कार्य किया जाएगा।
  11. सभी घरों पर नए नंबर लिखे जाएंगे
  12. दो नए बिजली के ट्रांसफॉर्मर लगाए जाएंगे।
  13. नया और बडा छठ घाट बनाया जाएगा।
  14. जिन गलियो में बिजली नही है वहां पर नए खम्भे लगाए जाएंगे।
  15. जिन गलियों में सीवर नही डल सकेगी ,उन में नालियां बनाई जाएगी ।

भाजपा करती है सबका विकास: कृष्णपाल गुर्जर

इस मौके पर केंद्रीय मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने कहा की स्मार्ट सिटी का पहला प्रोजेक्ट झुग्गी बस्ती में शुरू हो रहा है यह दिखाता है कि बीजेपी सरकार की पहली प्राथमिकता गरीब और पिछड़ों का विकास करना है। उन्होंने कहा की पिछले 4 साल में बीजेपी सरकार ने फरीदाबाद को फिर से विकास के पथ पर अग्रसर किया है। 

जितना 40 साल में नहीं हुआ उतना 4 साल में हुआ: विपुल गोयल

वहीं उद्योग मंत्री विपुल गोयल ने इस मौके पर कहा कि उन्हें खुशी है कि स्मार्ट सिटी का पहला बड़ा प्रोजेक्ट उनकी विधानसभा में अंतिम छोर पर खड़े व्यक्तियों के लिए शुरू किया गया है जहां सुविधाओं का अबतक अभाव रहा है। विपुल गोयल ने कहा कि फरीदाबाद में आज सेक्टरों, कॉलोनियों और गांव में एक समान विकास कार्य जारी है और पिछले 4 साल में सरकार ने जितना काम किया है उतना 40 साल में भी नहीं हुआ।

विपुल गोयल ने विपक्षियों पर निशाना साधते हुए कहा कि जो लोग जनता को शौचालय, मीठा पानी सीवर और सड़क जैसी सुविधाएं भी नहीं दे पाए तो किस बात का नंबर वन हरियाणा था। ऐसे लोग कैसे 4 साल में हम से हिसाब मांग सकते हैं।

पूरे फरीदाबाद को बनाना चाहते हैं स्मार्ट सिटी: विपुल गोयल

उन्होंने कहा कि फरीदाबाद का नाम स्मार्ट सिटी में आया है तो हमारा मकसद ऐसी स्मार्ट सिटी बनाने का नहीं है, जिसमें कुछ एरिया स्मार्ट हो, हम चाहते हैं कि समूचा फरीदाबाद स्मार्ट सिटी के तहत विकसित हो सकें इसके लिए बीजेपी सरकार प्रतिबद्ध है और हर आदमी की विकास में भागीदारी होगी तभी फरीदाबाद स्मार्ट सिटी बन पाएगा।

विपुल गोयल ने इस मौके पर स्मार्ट सिटी और नगर निगम के अधिकारियों से प्रोजेक्ट को रफ्तार के साथ समय से पूरा करने का भी निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि संत नगर में तंग गलियां है, इसीलिए लोगों को ज्यादा परेशानी ना हो इसके लिए समय से सारे प्रोजेक्ट पूरा करना जरूरी है। 

इस मौके पर फरीदाबाद नगर निगम की मेयर सुमन बाला, स्थानीय पार्षद छत्रपाल, पार्षद नरेश नंबरदार, नगर निगम कमिश्नर मोहम्मद शाइन, अजय गौड़, खादी बोर्ड के सदस्य विजय शर्मा सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Faridabad News

Politics

Post A Comment:

0 comments: