फरीदाबाद: NIT विधानसभा के विधायक नागेंद्र भड़ाना से मिली जानकारी के मुताबिक आज वार्ड-1 राजीव कोलोनी में मुख्य मंत्री के आशीर्वाद से और भगवान सूर्य देव जी कि कृपा से 2500 गज़ ज़मीन पर एक विशाल छट घाट का निर्माण किया जा रहा है, मेरे पूर्वांचल के भाइयों की सबसे बड़ी माँग छट घाट कि थी जैसे कि मैंने अपने भाइयों से वादा किया उनकी माँग ज़रूर पुरी करूँगा.
विधायक ने बताया कि आज उनकी माँग पुरी हो गयी इस विशाल छट घाट पर 2500 गज़ मे विशाल घाट और दो कमरे एक हाई मसक लाइट और पुरे घाट मैं इंटेरलोकिंग टाइल व सुंदर पेड़ लगाये जायेंगे.
आज जब मेरे पूर्वांचल भाइयों को इस बात का पता चला वो ख़ुशी से मेरा धन्यवाद करने आये पर इस काम को करने मैं ख़ाली मैं ही नही बल्कि भाई विरेंदर डागर और भाई राजेश डागर का अहम योगदान रहा है.
इस मोके पर भाई वीरेंद्र डागर, राजेश डागर, केशव वर्मा, मिठु लाल, पप्पू परशाद, मिथिलेश, दीपक सिंघ, सुरेंद्र साहू, डाक्टर विनोद, मास्टर रत्नेशवार, शिवप्रकाश पुरी, संतोष ठाकुर, नेपाल पण्डित, मुन्ना सिंघ, विनय सिंघ, भरमस्वर राय, उमेश सिंघ, कमलेश यादव, दया शंकर जी, हरेंद्र यादव, हरीओम, अशोक सिंघ और अन्य पूर्वांचल समाज के लोग मोज़ुद रहे.
Post A Comment:
0 comments: