Followers

वरिष्ठ उपमहापौर देवेंद्र चौधरी ने गाँव भुवापुर में शुरू कराया गलियों को पक्की कराने का कार्य

Faridabad Nagar Nigm Senior Deputy Mayor Devender Chaudhary started road nirman in Bhuvapur village faridabad district news in hindi
devender-chaudhary-started-road-nirman-village-bhuwapur-faridabad

फरीदाबाद, 5 अगस्त: फरीदाबाद नगर निगम के वारिष्ठ उपमहापौर देवेंदर चौधरी व चेयरमेन विनोद चौधरी ने गाँव भुवापुर में लगभग 10 लाख रूपये के विकास कार्यों का नारियल तोडक़र शुभांरभ किया, इस पैसे से गलियों को पक्का किया जाएगा. 

इस अवसर पर देवेन्द्र चौधरी ने कहा कि भाजपा के राज में शहरों के साथ साथ गांव का भी तेज गति से विकास हो रहा है, उन्होनें कहा कि लोगो को मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने में भाजपा सरकार कृतसंकल्प है, उन्होनें कहा कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने विकास के पहिए को ऐसी गति दी है कि देश और प्रदेश के लोग वाह वाही कर रहे है.

चौधरी ने कहा कि मुख्यमंत्री के आर्शीवाद से जिस तेजी से फरीदाबाद का विकास हो रहा है शायद ही पहले कभी हुआ हो. उन्होनें कहा कि इस सडक़ के बन जाने से लोगों की राह आसान होगी। 

इस मौके पर उमेद सरपंच ,बाबू समरवीर, कंवर सिंह, रिछपाल सरपंच, धनसिंह, रूगेन्द्र नंबरदार, रणजीत व मामराज ने देवेन्द्र चौघरी व विनोद चौधरी आदि गणमान्य एवं क्षेत्रवासी मौजूद रहे. 
सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Faridabad News

Politics

Tigaon News

Post A Comment:

0 comments: