फरीदाबाद: शहर के धीरज नगर, कुत्ता फार्म वाली रोड, काली मंदिर के पास, एतमादपुर में सीवर का एक ढक्कन खुला हुआ है जिसकी वजह से दुर्घटना होती रहती है.
गड्ढे की फोटो भेजने वाली विनय मिश्रा की मांग है कि नगर निगम और स्थानीय नेता तुरंत एक्शन लें और इस गड्ढे को ढकवाने में मदद करें.
गड्ढे की फोटो भेजने वाली विनय मिश्रा की मांग है कि नगर निगम और स्थानीय नेता तुरंत एक्शन लें और इस गड्ढे को ढकवाने में मदद करें.
बता दें कि फरीदाबाद लेटेस्ट न्यूज़ के प्रधान संपादक धर्मेन्द्र प्रताप सिंह ने शहर में सेल्फी विथ गड्ढा अभियान शुरू किया है जिसमें शहर के जागरूक लोग गड्ढों की फोटो भेजते हैं. आप भी हमारे पास इस व्हाट्सअप नंबर पर गड्ढों की फोटो भेज सकते हैं. पूरे एड्रेस, फोटो, वीडियो के साथ (9953931171).
Post A Comment:
0 comments: