Followers

सेल्फी-विद-गड्ढा: पैसा खर्च हुआ, सीवर लाइन डाली गयी, फिर भी बन गया स्मार्ट सिटी में गड्ढा

faridabad-ward-28-budhena-village-sewerage-broken-selfie-with-gaddha

फरीदाबाद: हमारे सेल्फी-विद-गड्ढा अभियान की वजह से स्मार्ट सिटी फरीदाबाद की पोल खुल रही है, यहाँ के नेता फरीदाबाद को स्मार्ट सिटी घोषित कर चुके हैं लेकिन यहाँ गड्ढों की भरमार है.

एक गड्ढे की फोटो हमारे पास गाँव बुढ़ेना, सेक्टर-86, वार्ड-28, मुकुल कान्वेंट स्कूल के पास से आयी है. यहाँ रोड पर सीवर भी है, पैसा भी खर्च हुआ लेकिन सीवर लाइन के टूटने से रोड पर बड़ा गड्ढा बन गया है जिसकी वजह से लोगों को परेशानी होती है.

गड्ढे की फोटो भेजने वाले योगेश आर्य ने नगर निगम, शहर, प्रशासन और स्थानीय नेताओं से मांग की है कि जल्द से जल्द इसपर कार्यवाही की जाए और गड्ढा भरा जाए.

बता दें कि फरीदाबाद लेटेस्ट न्यूज़ के प्रधान संपादक धर्मेन्द्र प्रताप सिंह ने शहर में सेल्फी विथ गड्ढा अभियान शुरू किया है जिसमें शहर के जागरूक लोग गड्ढों की फोटो भेजते हैं. आप भी हमारे पास इस व्हाट्सअप नंबर पर गड्ढों की फोटो भेज सकते हैं. पूरे एड्रेस, फोटो, वीडियो के साथ (9953931171).
सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Faridabad News

Tigaon News

Post A Comment:

0 comments: