फरीदाबाद: शहर के धीरज नगर, कुत्ता फार्म वाली रोड, काली मंदिर के सामने, एतमादपुर में एक गौ-माँ का कल निधन हो गया लेकिन उन्हें उठाने के लिए कोई नहीं आया, ना तो नगर निगम से कोई आया और ना ही कोई भक्त आया है.
रात तक गौ-माँ उसी हालत में पड़ी थीं. गाय को भारत में गौ-माता कहा जाता है, उनकी पूजा की जाती है लेकिन जब उनका निधन हो जाता है तो उनके साथ ऐसा व्यवहार होता है.
Post A Comment:
0 comments: