Followers

बाटा-चौक गोली-कांड का पूरा सच, बदमाशों ने क्यों मारी ड्राईवर मुहम्मद अकील को गोली, पढ़ें

faridabad-bata-chowk-badmash-fire-truck-driver-akeel-injured-news

फरीदाबाद: आज सुबह 4 बजे के आसपास फरीदाबाद के बाटा चौक पर गोली-कांड से पूरे शहर में हडकंप मच गया. 15 अगस्त होने की वजह से शहर में सनसनी फ़ैल गयी. हमने इस गोली-कांड का सच पता किया और घायल ड्राईवर मुहम्मद अकील की हालत के बारे में भी पता किया.

कंडक्टर नन्हे ने बताया कि वह और उनके उस्ताद यूपी के रामपुर के रहने वाले हैं और इसी रास्ते से ट्रक से ट्रासपोर्ट का काम करते हैं. आज सुबह नींद की वजह से उन्होंने फरीदाबाद के बाटा चौक पर ट्रक खड़ा करके आराम करने लगे.

अचानक 4 बजे वहां पर कुछ बदमाश आये और हथौड़े से शीशा तोड़ने लगे, ड्राईवर मुहम्मद अकील और खलासी नन्हे को पता चल गया कि बदमाश उन्हें लूटने के लिए आते हैं, उन्होंने तुरंत ट्रक स्टार्ट किया और भागने की कोशिश की लेकिन तब तक बदमाशों ने ट्रक की खिड़की का शीशा तोड़ दिया था और एक बदमाश अन्दर घुस चुका था. दूसरा बदमाश भी दूसरी तरफ खड़ा हो गया और अचानक गोलियां चलानी शुरू कर दीं. एक गोली ट्रक की खिड़की के आरपार हो गयी लेकिन दूसरी गोली अकील की कान के नीचे लगी और वह बेहोश हो गया. इसके बाद बदमाश वहां से फरार हो गए.

इसके बाद नन्हे ने ट्रक से उतरकर लोगों को मदद के लिए ढूँढने की कोशिश की, कुछ ही दूरी पर कुछ पुलिस वाले चाय पीते दिखे तो उसनें उन्हें वारदात के बारे में बताया. इसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर ड्राईवर को इलाज के लिए हॉस्पिटल भेजा.. वह इस वक्त दिल्ली सफदरजंग में भर्ती है और सीरियस है.
सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Crime

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: