Followers

फरीदाबाद कोर्ट में वकील और जज सब बराबर: प्रधान बॉबी रावत

bar-pradhan-advocate-bobby-rawat-told-rule-equal-for-wakeel-judges

फरीदाबाद, 29 अगस्त: जिला बार एसोसिएशन के प्रधान बॉबी रावत ने कहा है कि फरीदाबाद कोर्ट में जिस निया पर जज चलते हैं उसी नियम पर वकील भी चलेंगे, मतलब नियम सबके लिए बराबर रहेंगे.

जानकारी के लिए बता दें कि कल एडिशनल सेशन जज दीपक गुप्ता के पिताजी का स्वर्गवास हो गया था, वकीलों ने इस घटना पर दुःख प्रकट किया और उन्हें श्रद्धांजलि भी दी लेकिन प्रधान बॉबी रावत ने कोर्ट का काम-काज सस्पेंड नहीं किया.

बॉबी रावत ने कहा कि ASJ के पिताजी के निधन पर हम लोग दुखी हैं लेकिन हमने वर्क सस्पेंड नहीं किया क्योंकि जब किसी वकील के पिताजी या खुद वकील का निधन होता है तो ज्युडीशियरी वर्क सस्पेंड नहीं मानती, इसीलिए हमें भी वर्क सस्पेंड नहीं किया, वकील और जज सब बराबर.
सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Faridabad News

Lawyers

Post A Comment:

0 comments: