फरीदाबाद, 30 अगस्त: नशा ऐसी बुरी चीज है कि कुछ लोग नशे की पूर्ति के लिए चोरी करना शुरू कर देते हैं, फरीदाबाद में भी अधिकतर चोर ऐसे हैं जो नशे की पूर्ति के लिए चोरी-चकारी करते हैं. ऊंचा गाँव क्राइम ब्रांच ने कल दो ऐसे चोरों को दबोचा है जो नशे की पूर्ति के लिए आभूषणों की चोरी करते थे.
केस नंबर 1: पकडे गए चोर का विवरण
सुनील पुत्र धन सिंह, गांव सरूरपुर यादराम कॉलोनी
इसके खिलाफ पुलिस चौकी मुजेसर में Fir.no. 859 dt.4.11.17 u/s 380 ipc दर्ज थी.
बरामदगी: पाजेब चांदी(02 जोड़), सोने की अंगूठी
केस नंबर 2: पकडे गए चोर का विवरण
1. सुनील पुत्र धन सिंह, गांव सरूरपुर यादराम कॉलोनी
2. आशिक पुत्र यामीन निवासी मकान नंबर 412 मुरारी वाली गली पर्वतीय कॉलोनी PS Saran
इन दोनों के खिलाफ मुजेसर पुलिस चौकी में Fir.no. 529 dt.10.7.18 u/s 380 ipc दर्ज थी.
बरामदगी सोने में {कानों के झुमके (02 जोड़ी), सोने के कुंडल (02 जोड़ी),
पाजेब चांदी की (01जोड़ी), हाथ फूल चांदी(01जोड़ी) , पाजेब चांदी (03 जोड़ी) , मोबाइल (OPPO),
पकडे गए चोरों से सारी रिकवरी हो चुकी है जिनको अदालत में पेश किया गया
Post A Comment:
0 comments: