Followers

सतना से भागकर बल्लभगढ़ आये लड़का-लड़की, 100 & अग्रसेन चौकी में की गयी शिकायत तो बोले, सुबह देखेंगे

faridabad-ballabhgarh-girl-boy-stay-in-a-home-police-not-helped

फरीदाबाद, 29 अगस्त: जब किसी माँ-बाप की लड़की किसी लड़के के साथ भाग जाती है तो उन्हें बहुत दुःख होता है, लोग भले ही अपनी लड़कियों से दुखी होते हैं लेकिन उन्हें ढूँढने की जी-तोड़ कोशिश करते हैं, ऐसे में पुलिस को भी ऐसे लोगों की मदद करनी चाहिए लेकिन फरीदाबाद पुलिस के मामले में ऐसा नहीं है.

आज मध्य प्रदेश के सतना जिले से एक लड़का-लड़की भागकर बल्लभगढ़ आये हैं. दोनों वहां के एक मकान (5 नंबर चुंगी, मिल्क प्लांट रोड, गली नंबर 1, नजदीक महाराणा आइसक्रीम) में ठहरे हुए हैं. मकान मालकिन ने हमारे पास दोनों की फोटो और लड़की का आधार कार्ड भेजा है.

महिला ने बताया लड़के के पास आईडी नहीं है जबकि लड़की के पास आधार कार्ड है, लड़के ने मुझे आईडी देने के लिए थोडा सा समय माँगा, मुझे शक हुआ कि ये लड़की नाबालिग है, तो मैं पुलिस को रिपोर्ट करने अग्रसेन चौकी में गयी लेकिन उन्होंने कोई सुनवाई नहीं की. उन्होंने मेरे ही फोन से लड़के के परिवार वालों के पास फोन किया और कहा कि तुमने इन्हें रखा है, अगर कुछ भी गलत हुआ तो इसके लिए तुम ही जिम्मेदार होगी.

इसके बाद मकान मालकिन ने 100 नंबर पर फोन किया तो वहां से भी कहा गया कि आप लोग ऐसे लोगों को अपने घर पर मत रहने दिया कीजिये, या पुलिस को शिकायत मत दीजिये, अब सुबह ही कार्यवाही होगी, आज दोनों को ताले में बंद कर दो ताकि भागने ना पाएं.

बता दें कि लड़की के पास उसका एड्रेस प्रूफ है, अगर फरीदाबाद पुलिस चाहे तो सतना पुलिस को फोन करके एक मिनट में लड़की को उसके परिवार के हवाले कर दे लेकिन मकान मालकिन को पुलिस से मदद नहीं मिली.
सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Crime

Faridabad News

Faridabad Police

Post A Comment:

0 comments: