फरीदाबाद: जिला बार एसोसिएशन के प्रधान बॉबी रावत ने आज कोर्ट के सभी वकीलों के सहयोग से कोर्ट परिसर मैं लंगर का आयोजन किया जिसमें हजारों लोगों ने लंगर प्रसाद ग्रहण किया.
प्रधान बॉबी रावत ने कल ही सभी वकीलों से आग्रह किया था कि लंगर में मौजूद रहेंं और लोगों की सेवा कर के प्रसाद ग्रहण करें. सभी वकीलों ने भी उनका कहना माना और लंगर में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते हुए ना सिर्फ लोगों की सेवा की बल्कि प्रसाद भी ग्रहण किया.
लंगर प्रसाद ग्रहण करने वालों में से अधिकतर ऐसे लोग थे जो कोर्ट कचहरी का चक्कर लगाने और मुकदमों की कानूनी लड़ाई लड़ने के लिए आते हैं. वकीलों द्वारा इस प्रकार से सेवा किए जाने पर अधिकतर लोग खुश दिखे और वकीलों के साथ-साथ बार एसोसिएशन की भी तारीफ की.
Post A Comment:
0 comments: