फरीदाबाद: पाकिस्तान में कांग्रेसी नेता नवजोत सिंह सिद्धू को पाकिस्तानी आर्मी चीफ से गले मिलते देखकर मिशन मोदी अगेन 2019 संस्था के हरियाणा के प्रभारी और बडखल विधानसभा के लोकप्रिय युवा नेता प्रेम कृष्ण आर्या उर्फ़ पप्पी का का खून खौल उठा है. उन्होंने कहा कि हमारे देश में आतंकी हमला करवाने वाले पाकिस्तानी आर्मी चीफ के गले लगकर सिद्धू ने देश को शर्मसार किया है.
पप्पी ने कहा - पंजाब सरकार में मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू जिस तरह से आज पाकिस्तान जाकर पाकिस्तानी आर्मी चीफ के गले लगकर हँस रहे हैं, मुस्करा रहे हैं और जश्न मना रहे हैं उससे हमारा देश दुखी है, हमारा देश शर्मसार है. उन्होंने हमारे देश का अपमान किया है, हमारी भारतीय सेना का अपमान किया है. पाकिस्तानी सेना चीफ की वजह से ही हमारे देश में आतंकवादी हमले हो रहे हैं, सीमा पर घुसपैठ हो रही है. हमारे सैनिक को मारा जा रहा है और कांग्रेस के मंत्री वहां जाकर से पाकिस्तान आर्मी चीफ के गले लग रहे हैं. नवजोत सिंह सिद्धू तुरंत देश से माफी मांगनी चाहिए.
बता दें कि पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान के शपथ ग्रहण समारोह में भारत से सिर्फ कांग्रेसी नेता और पंजाब सरकार में मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू ही गए थे. वह पाकिस्तान में काफी खुश दिखे, होठों पर मुश्कान दिखी और पाकिस्तानी आर्मी चीफ कमर बाजवा से खुश होकर गले मिले.
सिद्धू के इस कदम से पूरे देश में उनकी और कांग्रेस पार्टी की आलोचना हो रही है. यहाँ तक कि कांग्रेसी प्रवक्ता राशिद अल्वी ने भी उनके इस कदम को गलत और सेना को दुखी करने वाला बताया.
Post A Comment:
0 comments: