फरीदाबाद: जिला बार एसोसिएशन के पूर्व प्रधान एवं न्यायिक सुधार संघर्ष समिति संस्था के अध्यक्ष और टॉप वकील एलएन पाराशर ने फरीदाबाद कोर्ट के युवा वकीलों और शहर के पत्रकारों को कानूनी किताबें मुक्त में बांटने का ऐलान किया है.
वकील एलएन पाराशर ने बताया कि वह युवा वकीलों को कानून और एक्ट से सम्बंधित किताबें देंगे जबकि पत्रकारों को IT एक्ट की किताबें देंगे ताकि दोनों तबके के लोग उनका अध्ययन करके अपने अपने क्षेत्र में कुशलतापूर्वक काम कर सकें.
वकील पाराशर ने कहा कि मैं चाहता हूँ - युवा वकील किताबें ले जाएं और अपने घर पर उनका अध्ययन करके अच्छे कानूनी एक्सपर्ट बनें और कोर्ट में बढ़िया तरीके से पैरवी करके नाम और मान सम्मान कमाएं.
वकील पाराशर ने यह बताया कि किताबें आ चुकी हैं, सोमवार से वह अपने चैंबर में ही इन्हें बांटना शुरू करेंगे, युवा वकील आयें और किताबें ले जाएं.
उन्होंने कहा कि हम किताबें बांटने के अलावा युवा वकीलों के लिए 10 हजार रूपया सम्मान भत्ता की मांग भी हरियाणा सरकार से करने वाले हैं जिसमें हमारा समर्थन अलग अलग पार्टियों के कुछ विधायक भी कर रहे हैं, इसके अलावा हम वकीलों के लिए चैंबर की व्यवस्था की मांग भी करेंगे.
उन्होंने यह भी कहा कि इस सब का खर्चा वह अपनी जेब से कर रहे हैं, उनका इरादा चुनाव लड़ना नहीं बल्कि युवा वकीलों की मदद करना है. देखें वीडियो.
Post A Comment:
0 comments: