Followers

12 FIR में नामजद अपराधियों को बड़खल क्राइम ब्रांच प्रभारी अनिल छिल्लर की टीम ने दबोचा

badkhal-crime-branch-arrested-2-criminals-accused-in-12-fir-news

फरीदाबाद 30 अगस्त 2018: क्राइम ब्रांच NIT बडखल प्रभारी अनिल छिल्लर की टीम ने करीब 12 मामलों में नामजद दो अपराधियों को गिरफ्तार किया है, इनके खिलाफ दो मामले फरीदाबाद में दर्ज थे जबकि 10 मामले हरियाणा के दूसरे जिलों में दर्ज थे.

पकडे गए आरोपियों का विवरण

1. राहुल उर्फ़ सुन्ना पुत्र चाँद राम, निवासी - गली नंबर- 2, बाबा जहर गिरी मंदिर भिवानी, हाल में विदाम कॉलोनी फरीदाबाद
2. वीरेंदर उर्फ़ वीरू पुत्र इन्द्रजीत, गाँव नेकपुर जहांगीरपुर बुलंदशहर, हाल में फरीदाबाद.

पकडे गए आरोपियों से बरामदगी

1 देशी पिस्टल 1 लाइव कार्टेज, 1 देशी कट्टा और लाइव कार्टेज

पकडे गए आरोपियों के खिलाफ फरीदाबाद में दर्ज FIR 

1.FIR 426 Dt 29-8-18 u/s 25-54-59 A. Act PS SGM Nagar Faridabad
2. FIR 427 Dt 29-08-18 U/S 25-54-59 A.act. PS  SGM NAGER Faridabad

पुलिस ने बताया - आरोपी राहुल भिवानी जिले का रहने वाला है और वहां पर पिछले 7 -8 साल से अपराध की दुनिया मे सक्रिय है और वहां के 8 मुकदमो में वांछित है और पुलिस द्वारा भगोड़ा घोषित किया हुआ है। 5-6 साल पहले जब राहुल को भिवानी पुलिस द्वारा पकड़ कर जेल में भेजा गया तो जेल में राहुल की दोस्ती लखन नामक शख्स से हो गई और दोनों पक्के दोस्त बन गए.

पुलिस ने बताया  जब ये दोनों जेल से बाहर आये तो इनकी दुश्मनी रॉक गैंग के बदमाशो से हो गई और रॉक गैंग के सदस्यो रॉक, गब्बर व सेठा ने मौका लगने पर राहुल के दोस्त लखन को मार डाला और तब से राहुल अपने दोस्त लखन की मौत का बदला लेने के लिए राहुल यूपी से देशी पिस्तौल ले कर आया ताकि रॉक का मर्डर कर के अपने दोस्त के खून का बदला ले सकें,

अपने दोस्त के खून का बदला लेने के लिए राहुल अपराध की दुनिया मे सक्रीय रहा और उस पर अब तक कुल 8 मुकदमे दर्ज है और पुलिस से बचने के लिए भिवानी छोड़ कर फरीदाबाद में आ कर जान पहचान बढ़ा कर रहने लगा और ई एस आई हॉस्पिटल में ट्रेनिंग डॉक्टर्स के साथ हॉस्टल में उनके कमरे पर भी रुक जाता था और अपनी असलियत किसी को भी नही बताई और भिवानी पुलिस की गिरफ्त से बचने के लिए  पिछले डेढ़ साल से यहां रह रहा था। जिसको मुखबिर की सूचना पर DAV कॉलेज के पास से गिरफ्तार किया गया.

पुलिस ने बताया दूसरा आरोपी विरनेंद्र उर्फ़ वीरू के पास भी अवैध असला मिला है वीरू अपूर्व हॉस्पिटल में कैंटीन चलाता है और अपने दोस्तों के बीच हवा बनाने के लिए अवैध असले को UP से अवैध रूप से लाया था और इसे अपूर्व हॉस्पिटल की कैंटीन में छुपा कर रखता था ताकि कोई शक ना कर सके.

अन्य जिलों में दर्ज FIR

1.FIR 66 dt 17-03-2008
 u/s 379 ipc PS  Civil Line Bhiwani

2.FIR 68 dt 17-03-2008
 u/s 379 ipc PS  Civil Line Bhiwani

3.FIR 69 dt 17-03-2008
 u/s 379 ipc PS  Civil Line Bhiwani

4.FIR 40 dt 14-03-2011
 u/s 380 ipc PS  City Bhiwani

5.FIR 503 dt 14-09 -2011
u/s 323,452,506,34ipc PS  City Bhiwani

6.FIR 47 dt 11-03 -2011
u/s 457,380ipc PS  koshli Rewari

7.FIR 170 dt 19-05 -2012
u/s 379,356,120Bipc PS  City Bhiwani

8.FIR 258 dt 4-06-2015
 u/s
147,148,149,323,325,452,506 ipc PS  City Bhiwani

9.FIR 340 /2015 u/s 323,341,506,34 ipc PS  City Bhiwani

10.FIR 118/17 u/s 174A   ipc PS  City Bhiwani
सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Crime

Faridabad News

Faridabad Police

Post A Comment:

0 comments: