Followers

सेक्टर-48, गीता निवास के सामने दारू का ठेका हटवाने के लिए जनता को करनी पड़ रही प्रशासन से जंग

faridabad-sector-48-campaign-started-to-remove-sharab-theka-news

फरीदाबाद, 30 अगस्त: शराब बढ़ते अपराध की एक बड़ी वजह है क्योंकि शराब पीकर लोग अपराध अधिक करते हैं, यहाँ की अधिकतर रेप भी शराब पीकर किये जाते हैं लेकिन हरियाणा की भाजपा सरकार के लिए शराब राजस्व का बड़ा श्रोत है इसलिए भाजपा सरकार ने सत्ता में आने के बाद जमकर ठेके खुलवाये हैं.

कई जगह रेजिडेंशियल इलाकों में भी ठेके खोल दिए गए हैं इसलिए जनता को बहुत परेशानी हो रही है. सेक्टर-48 में गीता निवास के सामने तक ठेका खुलवाया गया है जिसे हटवाने के लिए जनता को सरकार और प्रशासन से बहुत बड़ी जंग लडनी पड़ रही है.

इस ठेके को हटवाने के लिए बड़े बड़े अधिकारियों से अपील की गयी लेकिन कहीं पर सुनवाई नहीं हुई, 24 अगस्त को DC शाहब को एक ज्ञापन दिया गया है जिसमें अपील की गयी है कि इस ठेके को जल्द से जल्द हटवाने की कृपा करें क्योंकि यहाँ पर ट्रांसपोर्ट के ट्रक खड़े होते हैं और लोग सड़क पर खड़े होकर शराब पीते हैं, यही नहीं लोग ठेके के सामने ही शराब पीने लगते हैं जिसकी वजह से महिलाओं को परेशानी होती है, कई बार ये लोग महिलाओं को आते जाते छेड़ते हैं और उन्हें गलत नजर से देखते हैं जिसकी वजह से महिलाओं का जीना दुश्वार हो गया है.

DC की तरफ से भी इस ठेके को हटवाने की कोई कार्यवाही नहीं हुई है इसलिए कल शाम 6 मौन प्रदर्शन किया जाएगा ताकि शासन और प्रशासन की ऑंखें खुल सकें.
सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Badhkal News

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: