Followers

पलवल रसूलपुर गाँव से गायब हुई महिला, मायके वालों ने जताया ससुराल वालों पर शक, पढ़ें क्यों

palwal-rasulpur-village-45-year-women-usha-missing-chandhut-thana

पलवल, 31 अगस्त: रसूलपुर गाँव से 20 अगस्त को अचानक ऊषा नाम की महिला गायब हो गयी. उसके ससुराल वालों ने पलवल जिले के चाँदहट थाने में गुमशुदगी का मामला दर्ज करवाया है (FIR No. 0303, Date 21 August 2018). हैरानी की बात ये है कि ससुराल वालों ने महिला के गायब होने की सूचना उसके मायके वालों को नहीं दी. जब मायके वालों को ऊषा के गायब होने की सूचना मिली तो उन्हें ससुराल वालों पर ही शक हुआ. महिला और उसके ससुराल वालों के बीच बहुत पहले से अनबन चल रही है और एक बार उसके पति शेरसिंह को कोर्ट ने सजा भी सुनायी थी लेकिन उस समय राजीनामा हो गया था.

20 अगस्त को ऊषा के गायब होने के बाद जब मायके वालों को सूचना मिली तो उन्होंने ऊषा के पति शेरसिंह, जेठ अर्जुन सिंह, जेठ के बेटे, ऊषा की सास और अन्य के खिलाफ साजिश के तहत ऊषा को गायब करने का शक जाहिर करते हुए पलवल पुलिस अधीक्षक को शिकायत दी, एसपी ने उनकी शिकायत की जांच के लिए चांदहट पुलिस थाने को मार्क कर दिया. इस मामले में पुलिस कार्यवाही चल रही है लेकिन मायके वाले पुलिस जाँच से संतुष्ट नहीं हैं और इस मामले की जांच पलवल क्राइम ब्रांच से करवाना चाहते हैं.

मायके वालों ने बताया कि शेरसिंह उनकी लड़की को काफी समय से मारता पीटता रहता था, ऊषा के कोई बच्चा नहीं थी इसलिए शेरसिंह और उसके माँ-बाप उसे ताना मारते रहते थे, शेरसिंह बिना ऊषा की मर्जी से अपने परिवार के किसी बच्चे को गोद लेना चाहते थे जबकि ऊषा किसी अनाथ को गोद लेना चाहती थी इसलिए उनके बीच अनबन चल रही थी और इसी वजह से ऊषा को गायब किया गया है.

बता दें कि ऊषा का मायका फरीदाबाद के साहूपुर गाँव में है, उसके भाई मेघराज पुत्र प्रथि सिंह ने बताया कि ऊषा की शादी 1996 में पलवल के रसूलपुर में शेरसिंह पुत्र जीवन लाल से हुई थी लेकिन शादी के बाद ऊषा को कोई बच्चा नहीं हुआ, उसनें डॉक्टरी जांच भी करवाई लेकिन उसके अन्दर कोई कमीं नहीं निकली, उसनें शेरसिंह को जांच करवाने को बोला तो उसनें मना कर दिया और ऊषा को ताने मारने लगा और दूसरी शादी की धमकी देने लगा. एक बार उन्होंने ऊषा को घर से धक्के मारकर निकाल दिया जिसके बाद शेरसिंह के खिलाफ मामला दर्ज करवाया गया जिसमें शेरसिंह को सजा हुई लेकिन कोर्ट में राजीनामा हो गया.

इसके बाद ऊषा दोबारा अपने ससुराल में रहने के लिए गयी तो 20 अगस्त को उस वक्त गायब हो गयी जब वह अपनी भैंसों को चराने गयी थी. शेरसिंह ने उसकी गुमशुदगी का मामला दर्ज करवाया लेकिन उन्होंने लिखा है कि 20 अगस्त को उन्होंने ऊषा को 1 बजे फोन किया था लेकिन ऊषा में मोबाइल में 11 बजे के बाद कोई फोन ही नहीं आया. अब देखना है कि इस मामले में क्या कारवाही होती है. आज हमले मायके वालों से इस मामले में बातचीत की जिसका वीडियो नीचे है -

सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Crime

Faridabad News

Palwal

Post A Comment:

0 comments: